सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
विज्ञापन में अनजाने में एक त्रुटि रह गई
प्रविष्टि तिथि:
01 MAR 2024 6:42PM by PIB Delhi
34 एससी/ओबीसी आवासीय छात्रावासों के शिलान्यास एवं उद्घाटन के संबंध में दिनांक 29.02.2024 को एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। विज्ञापन का हिंदी संस्करण तो ठीक था, परंतु अंग्रेजी संस्करण में एक अनजाने में एक त्रुटि रह गई। यह अनुरोध किया जाता है कि कृपया विज्ञापन के अंतिम सूचक या जानकारी को इस प्रकार पढ़ा जाए कि 34 में से 25 छात्रावास बालिकाओं के लिए बनाए गए हैं।
***
एमजी/एआर/आरआरएस/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2010761)
आगंतुक पटल : 408