कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के दूरदराज और उपेक्षित क्षेत्रों को अधिक विकसित क्षेत्रों के समान स्तर पर पहुंचाया


केंद्रीय मंत्री ने जम्मू क्षेत्र के मछेड़ी, बानी के सुदूर पहाड़ी इलाके में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया

Posted On: 24 FEB 2024 8:28PM by PIB Delhi

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि पिछली सरकारों ने जानबूझकर जम्मू क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों की उपेक्षा की थी। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कभी नहीं चाहा कि सुदूर इलाकों के लोगों तक शिक्षा या जागरूकता पहुंचे।

बर्फबारी के बीच जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र मछेड़ी, बानी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए इस स्वार्थी संस्कृति को बदल दिया है। भले ही उन्होंने किसे वोट दिया हो। उन्होंने कहा कि एक दिन विश्लेषकों को इसका जवाब मिल जाएगा कि पिछले 10 वर्षों में सुदूर मछेड़ी और बानी क्षेत्र में जो विकास हुआ, वह पिछले छह दशकों में क्यों नहीं हो सका।

इस मौके पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने मछेड़ी के लिए अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपये देने की जानकारी दी, जिसमें से सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपये पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों की सराहना करने का सबसे अच्छा तरीका पिछले 10 वर्षों के परिदृश्य को याद करना है। 2014 में जब श्री मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला, तो पूरा देश निराशा के साये में था और आम नागरिक सारी आशा खो चुका था।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी भरोसा है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि वास्तव में उनकी परवाह करते हैं और उनके लिए नई परियोजनाएं लाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह बदलाव इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हमारे पास केंद्र में मोदी सरकार है।

मछेड़ी और बानी जैसे सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास का उल्लेख करते हुए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के दूरदराज और उपेक्षित क्षेत्रों को अधिक विकसित क्षेत्रों के बराबर लाने का वादा किया था। उन्होंने कहा, बानी, जो जम्मू संभाग के सबसे दुर्गम क्षेत्रों में से एक था, को पिछले 10 वर्षों में केंद्रीय निधि से सड़कों का नेटवर्क मिला है और नए राजमार्ग निर्माणाधीन हैं।

पिछली सरकारों पर जानबूझकर सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि शायद मंशा इन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दुनिया के बाकी हिस्सों में उपलब्ध अवसरों से हमेशा के लिए वंचित रखने की थी।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ''मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान किया है।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "डीओपीटी के तहत सार्वजनिक परीक्षा में साक्षात्कार को खत्म करने जैसे सुधारों ने दूरदराज के पहाड़ी इलाकों और सबसे गरीब पृष्ठभूमि के युवाओं को सफल होने का उचित मौका दिया है।"

डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार, छतरगला सुरंग के माध्यम से लखनपुर से भद्रवाह तक सभी मौसम में चलने वाली सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे यात्रा आसान होगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, गांवों तक सड़क संपर्क में सुधार के लिए पीएमजीएसवाई के तहत अधिकतम आवंटन उधमपुर-कठुआ-डोडा में किया गया है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ''बानी क्षेत्र में कश्मीर घाटी जैसी खूबसूरत जगहें हैं, मेरा उद्देश्य इस क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ाना और इसे भारत के पर्यटन मानचित्र पर लाना है।'

********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी



(Release ID: 2009755) Visitor Counter : 48


Read this release in: English , Urdu