सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन और बिलासपुर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग- 205 पर उन्नयन के लिए 1244.43 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

Posted On: 27 FEB 2024 5:55PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में बताया कि हिमाचल प्रदेश के सोलन व बिलासपुर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग- 205 पर कलार बाला गांव से नौनी चौक तक मौजूदा सड़क को पेव्ड शोल्डर के साथ 4- लेन में अपग्रेड करने के लिए 1244.43 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

श्री गडकरी ने कहा कि यह सड़क परियोजना शिमला, कंगरा, धर्मशाला और मंडी को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इसके अलावा दाड़लाघाट और एम्स के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

****

एमजी/एआर/एचकेपी/डीए


(Release ID: 2009534) Visitor Counter : 150


Read this release in: English , Urdu