कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश में कोयला आधारित विद्युत उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ा


सम्मिश्रण के लिए कोयला आयात में 36.69 प्रतिशत की गिरावट

प्रविष्टि तिथि: 26 FEB 2024 7:03PM by PIB Delhi

अप्रैल से जनवरी 2024 के दौरान, देश में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में विद्युत उत्पादन में 6.60 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इस अवधि के दौरान कोयला आधारित विद्युत उत्पादन में 10.06 प्रतिशत की सराहनीय वृद्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

विद्युत की बढ़ती मांग के बावजूद, सम्मिश्रण के लिए कोयले के आयात में अप्रैल2023-जनवरी 2024 के दौरान 36.69 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 30.58 एमटी से घटकर 19.36 एमटी हो गया। यह कोयला उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने और समग्र कोयला आयात को कम करने के प्रति देश की दृढ़ प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

भारत में, विद्युत उत्पादन पारंपरिक (तापीय, परमाणु और जल-विद्युत) और नवीकरणीय स्रोतों (पवन, सौर, बायोमास, आदि) के माध्यम से होता है। हालांकि, कोयला प्रमुख स्रोत बना हुआ है, जो कुल विद्युत उत्पादन में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है।

भारत में कोयला आधारित विद्युत उत्पादन देश की बढ़ती ऊर्जा संबंधी मांगों को पूरा करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा है। वर्तमान में औद्योगिक विस्तार, तकनीकी प्रगति और आर्थिक विकास आदि के कारण भारत में विद्युत की आवश्यकताओं में पर्याप्त वृद्धि देखी जा रही है।

सरकार कोयले की उपलब्धता बढ़ाने और आयातित कोयले पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से कोयला उत्पादन को और बढ़ाने के अपने निरंतर प्रयासों में जुटी हुई है। यह रणनीतिक दृष्टिकोण देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करते हुए विदेशी भंडार की सुरक्षा करने का काम करता है।

*****

एमजी/एआर/आर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2009217) आगंतुक पटल : 971
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu