विद्युत मंत्रालय

एम्स बिलासपुर में पावरग्रिड विश्राम सदन की आधारशिला रखी गई

Posted On: 23 FEB 2024 8:51PM by PIB Delhi

राज्यसभा सांसद श्री जे.पी.नड्डा द्वारा आज, 23 फरवरी, 2024 को एम्स बिलासपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख एल. मांडविया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व-मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में पावरग्रिड विश्राम सदन की आधारशिला रखी गई। समारोह के दौरान पावरग्रिड के सीएमडी श्री आर.के. त्यागी, पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतींद्र द्विवेदी, एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. (प्रो.) वीर सिंह नेगी और पावरग्रिड एवं एम्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

पावरग्रिड अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत एम्स बिलासपुर के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कर रहा है।  

विश्राम सदन -  26.75 करोड़ रु.

एम्स बिलासपुर में विश्राम सदन 4,641.38 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा। इसमें चार मंजिलें, 250 बिस्तर होंगे और इसे 26.75 करोड़अनुमानित परियोजना लागत पर बनाया जाएगा। सदन सभी अपेक्षित सुविधाओं जैसे वेटिंग हॉल, कैफेटेरिया और पूरी तरह सुसज्जित कमरे/शयनगृह से सुसज्जित होगा।

एमआरआई मशीन - 16 करोड़ रु. 

एमआरआई मशीन इमेजिंग परिणामों के साथ एक सुरक्षित और अधिक आरामदायक अनुभव प्रदान करेगी जिसे जल्दी और सटीक रूप से तैयार किया जा सकता है।

128 स्लाइस सीटी स्कैनर मशीन -  7 करोड़ रु.

यह आपातकालीन स्थिति में उन रोगियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें त्वरित सटीक निदान की आवश्यकता है।

पावरग्रिड ने प्रतीक्षारत रोगियों और उनके परिचारकों को आरामदायक प्रवास प्रदान करने के लिए 'विश्राम सदन' की अवधारणा विकसित की। यह देश के दूर-दराज के हिस्सों से शहरी क्षेत्रों के विशेष अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों के वित्तीय बोझ को भी कम करता है। इस यात्रा में, पावरग्रिड अपने विभिन्न विश्राम सदनों में 3,000 से अधिक बिस्तरों की सुविधा प्रदान करके समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों तक पहुंच स्थापित कर रहा है।

एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में पावरग्रिड ने पहले ही एम्स नई दिल्ली, केजीएमसी लखनऊ, आईजीआईएमएस पटना, डीएमसीएच दरभंगा, जीएमसीएच गुवाहाटी, एसएसजी वडोदरा और एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु सहित पूरे भारत के विभिन्न अस्पतालों में लगभग  1500 करोड़ रु. की लागत से 7 विश्राम सदनों का निर्माण किया है। 

***

एमजी/एआर/आरपी/ एसकेएस/डीए



(Release ID: 2008598) Visitor Counter : 89


Read this release in: English , Urdu