सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक के शिवमोगा में 6,168 करोड़ रुपये के कुल निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

प्रविष्टि तिथि: 22 FEB 2024 7:13PM by PIB Delhi

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज कर्नाटक के शिवमोगा में 6,168 करोड़ रुपये के कुल निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

भानापुर गद्दानकेरी खंड बेल्लारी और होस्पेट के खनन एवं औद्योगिक केन्द्रों तक कनेक्टिविटी को बेहतर करते हुए हम्पी, एहोल, पट्टादाकल्लू और बादामी जैसे ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंचना आसान बनाता है। अंकोला-गुटी खंड, हुबली शहर से होकर, उत्तरी कर्नाटक के सबसे बड़े एपीएमसी और श्री सिद्धारुधा मठ तीर्थ स्थल से जुड़ता है। अरबेल से इदागुंडी खंड कारवार और मंगलुरु बंदरगाहों तक कनेक्टिविटी को मजबूत करता है।

महाराष्ट्र सीमा से विजयपुर खंड कल्याण कर्नाटक के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करता है, जो विजयपुर के चीनी उद्योगों और मिरियान, चिंचोली तथा कलबुर्गी के सीमेंट वाले इलाके को जोड़ता है। बेल्लारी बाईपास भीड़भाड़ को कम करता है और बेल्लारी से बायरापुरा खंड अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है। मुदिगेरे से चिक्कमगलुरु तक वाले खंड से मालनाड की कृषि और तीर्थ स्थलों का उत्थान होता है।

***

एमजी/एआर/आर


(रिलीज़ आईडी: 2008199) आगंतुक पटल : 214
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu