विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति ने अब तक की गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की, एक साथ चुनाव कराने पर विचार-विमर्श जारी

प्रविष्टि तिथि: 19 FEB 2024 9:15PM by PIB Delhi

भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने देश में एक साथ चुनाव कराने से संबंधित मुद्दे की समीक्षा करने और सिफारिशें करने के लिए आज नई दिल्ली में बैठक की। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह, पूर्व महासचिव, लोकसभा, डॉ. सुभाष सी. कश्यप, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त, श्री संजय कोठारी और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश साल्वे ने बैठक में भाग लिया और अब तक की गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की।

उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष श्री कोविंद ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल के साथ एक साथ चुनाव कराने पर चर्चा की।

********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2007983) आगंतुक पटल : 166
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi