वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 08 FEB 2024 7:44PM by PIB Delhi

नई दिल्ली में स्थित वाणिज्य भवन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (एनटीडब्ल्यूबी) की दूसरी बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान मंत्री ने खुदरा व्यापारियों के कल्याण के लिए एनटीडब्ल्यूबी की प्रासंगिकता और इसके उद्देश्यों के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने व्यापारियों के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा की जा रही पहल पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने नियमित इंटरैक्टिव सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। इससे व्यापारियों को आंतरिक व्यापार से संबंधित विभिन्न योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी जा सकेगी। इससे व्यापार प्रतिनिधियों को प्रासंगिक सुझाव देने में भी मदद मिल सकती है।

एनटीडब्ल्यूबी के अध्यक्ष श्री सुनील जे सिंघी ने बोर्ड को सूचित किया कि 24 राज्यों में आउटरीच कार्यक्रमों के दौरान व्यापारियों से जो प्रासंगिक सुझाव मिले हैं, उनके प्रभावी समाधान को लेकर संबंधित मंत्रालयों/विभागों को भेज दिया गया है। एनटीडब्ल्यूबी के अध्यक्ष ने बताया कि खुदरा व्यापारियों के लिए राज्य सरकारों से प्रदेश स्तरीय बोर्ड और जिलास्तरीय समितियां गठित करने का अनुरोध किया गया है। इस दौरान 5 दिसंबर 2023 को हुई पिछली बैठक की कार्रवाई रिपोर्ट पेश की गई। बैठक के दौरान सदस्यों को खुदरा व्यापारियों के कल्याण के लिए डीपीआईआईटी और अन्य मंत्रालयों द्वारा की गई विभिन्न पहल के बारे में जानकारी दी गई। ऐसी योजनाओं की स्वीकार्यता और मापनीयता में सुधार के लिए सदस्यों से सुझाव/इनपुट मांगे गए थे।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा नामित व्यापार संघों और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले मेंबर्स के साथ-साथ भारत सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले पदेन सदस्यों ने भाग लिया।

****

एमजी/एआर/आरकेजे


(Release ID: 2007593) Visitor Counter : 60


Read this release in: English , Urdu