वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

आसियान-भारत माल व्यापार समझौता (एआईटीआईजीए) संयुक्त समिति की तीसरी बैठक का आयोजन 16-19 फरवरी 2024 के दौरान हुआ

Posted On: 19 FEB 2024 9:24PM by PIB Delhi

दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के  संगठन, आसियान-भारत माल व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए) की समीक्षा के लिए एआईटीआईजीए संयुक्त समिति की तीसरी बैठक इसी माह 16-19 फरवरी 2024 तक वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में भारत द्वारा आयोजित की गई थी। बैठक की सह-अध्यक्षता श्री राजेश अग्रवाल अतिरिक्त सचिव, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत और सुश्री मस्तूरा अहमद मुस्तफा, उप महासचिव (व्यापार), निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्रालय, मलेशिया ने की थी। बैठक में आसियान देशों के प्रतिनिधि अर्थात ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम ने भाग लिया था ।

आसियान (एएसईएएन)-भारत माल व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए) पर 2009 में हस्ताक्षर किए गए थे। सितंबर 2022 में, दोनों पक्षों ने समझौते को और अधिक व्यापार सुविधाजनक तथा पारस्परिक रूप से लाभप्रद बनाने के उद्देश्य से एआईटीआईजीए संयुक्त समिति को इसकी  समीक्षा करने का काम सौंपा। समझौते से संबंधित विभिन्न नीतिगत क्षेत्रों पर बातचीत करने के लिए एआईटीआईजीए संयुक्त समिति के अंतर्गत कुल आठ उप-समितियों का गठन किया गया है। संयुक्त समिति की पहली दो बैठकें मई और अगस्त 2023 में आयोजित हुई थी ।

 

संयुक्त समिति ने अपनी तीसरी बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद वार्ता में प्रगति का जायजा लिया। उप-समितियों ने बाजार पहुंच, उत्पत्ति एवं मानकों के नियमों, तकनीकी नियमों तथा  अनुरूपता मूल्यांकन प्रक्रियाओं से संबंधित अपनी चर्चाओं की प्रगति और परिणाम की रिपोर्ट संयुक्त समिति को दी। गहन चर्चा के बाद, संयुक्त समिति ने आगे के विचार-विमर्श के लिए प्रमुख क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार की और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए उप-समितियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए समीक्षा के लिए कार्य कार्यक्रम को भी अद्यतन किया।

 

2022-23 में भारत-आसियान व्यापार बढ़कर 131.58 अरब (बिलियन) अमेरिकी डॉलर हो गया है। एआईटीआईजीए की समीक्षा से भारत और आसियान के बीच संतुलित और टिकाऊ तरीके से व्यापार के विस्तार में मदद मिलेगी। दोनों पक्षों का लक्ष्य 2025 में समीक्षा समाप्त करना है। आसियान (एएसईएएन)-भारत माल व्यापार समझौते (एआईटीआईजीए)संयुक्त समिति की चौथी बैठक मई 2024 में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित करने की योजना है।

*****

एमजी/एआर/एसटी



(Release ID: 2007276) Visitor Counter : 287


Read this release in: English , Urdu