रक्षा मंत्रालय
दो दिवसीय इंडस-एक्स सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में होगा
प्रविष्टि तिथि:
19 FEB 2024 8:03PM by PIB Delhi
बहुप्रतीक्षित इंडस-एक्स सम्मेलन 20 और 21 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह रक्षा नवाचार में भारत और अमेरिका के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसका आयोजन अमेरिका-भारत व्यापार परिषद् व सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के संयोजन में रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा उत्पादन विभाग के इनोवेशन्स फोर डिफेन्स एक्सिलेंस (आईडेक्स) और अमेरिका के रक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है। इस सम्मेलन का लक्ष्य भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी और रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को तैयार करना है।
जून, 2023 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान इसकी शुरुआत के बाद से भारत-अमेरिका डिफेंस एक्सेलेरेशन इकोसिस्टम (इंडस-एक्स) रक्षा नवाचार में द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार में सबसे आगे रहा है। अब इंडस-एक्स सम्मेलन के साथ दोनों देशों के हितधारक उभरते अवसरों का पता लगाने और उनका लाभ उठाने के लिए नई दिल्ली में एक मंच पर आएंगे।
इस दो दिवसीय उत्प्रेरक सम्मेलन में सहयोग, नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई गतिविधियों की एक गतिशील श्रृंखला शामिल होगी। पैनल चर्चाओं और कार्यशालाओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं के फोरम और ज्वाइंट चैलेंज विजेताओं को सम्मानित करने तक इस सम्मेलन का एजेंडा ज्ञान सत्रों से समृद्ध है, जिसका उद्देश्य अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों के भविष्य के उज्ज्वल पथ को तैयार करना है। सरकारों, अकादमिक व अनुसंधान संगठनों के रक्षा नवाचार हितधारक, निवेशक, रक्षा स्टार्ट-अप्स, प्रौद्योगिकी इन्क्यूबेटर, उद्योग संघ और अन्य स्टार्ट-अप्स सक्षमकर्ता इंडस-एक्स को आगे बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी पहल विकसित करने को लेकर एक साथ आएंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान इम्पैक्ट के तहत ज्वाइंट इंडस-एक्स चैलेंज विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इंडस-एक्स सम्मेलन भारत और अमेरिका के बीच रक्षा नवाचार और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करता है। यह भविष्य की तकनीकी प्रगति व रणनीतिक साझेदारी के लिए मंच तैयार करने के साथ अंतर-राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी नेटवर्क को प्रोत्साहित करता है। इसके अलावा यह घरेलू उद्यमियों, बाजारों, कौशल संस्थानों, सरकारी प्रयोगशालाओं और निवेश पूंजी जैसे विषयों को आपस में जोड़ता है, जो सफल नवाचार इकोसिस्टम के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।
****
एमजी/एआर/एचकेपी
(रिलीज़ आईडी: 2007265)
आगंतुक पटल : 351