शिक्षा मंत्रालय

श्री संजय कुमार ने नई दिल्ली में परख पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की


49वां वार्षिक आईएईए सम्मेलन 22-27 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

Posted On: 12 FEB 2024 8:52PM by PIB Delhi

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षारता विभाग के सचिव ने परख पर स्टेकहोल्डर्स के साथ आयोजित  एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा और साक्षरता विभाग के अतिरिक्त सचिव  श्री विपिन कुमार और श्री आनंदराव वी. पाटिल, परख की प्रमुख, एनसीआरटी की प्रोफेसर इंद्रानी भादुड़ी और अन्य ब्यरो प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद रहे। बैठक में शैक्षिक परीक्षण सेवा (ईटीएस) के सीईओ, श्री अमित सेवक के नेतृत्व वाली ईटीएस टीम,  प्रिंसटन, यूएस के सीईओ ने भी भाग लिया।

 

मूल्यांकन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, डीओएसईएल के सचिव श्री संजय कुमार ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया का आधार है और यदि मूल्यांकन ठीक से चलाया जाता है तो यह शिक्षा के बारे में लोगों की धारणा को बदल देगा। उन्होंने कहा, भारत मूल्यांकन के भविष्य के संबंध में शेष दुनिया के लिए मानक स्थापित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों को एनएएस के महत्व से अवगत कराया जाना चाहिए ताकि वे उचित परिश्रम के साथ परीक्षा आयोजित कर सकें।

 

 

'समग्र प्रगति कार्ड (एचपीसी)' के उपयोग के माध्यम से 'योग्यता-आधारित ढांचे' को मजबूत करने वाले 'अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट' के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। इन एचपीसी को शिक्षक प्रशिक्षण उपकरण के रूप में भी देखा जाता है और शिक्षक को ग्रेड-विशिष्ट दक्षताओं और उनके संबंधित मूल्यांकनों से अवगत कराते हैं।

 

 

समग्र विकास के लिए ज्ञान का प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और विश्लेषण (परख) की स्थापना मार्च 2023 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 (पैरा 4.41) द्वारा सुझाए गए उद्देश्यों को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वतंत्र निकाय के रूप में की गई थी।

***

एमजी/एआर/वीएस/एजे



(Release ID: 2005462) Visitor Counter : 190


Read this release in: English , Urdu