रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने चंडीगढ़ में पश्चिमी कमान मुख्यालय, एनसीसी समूह मुख्यालय और टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैब का दौरा किया

प्रविष्टि तिथि: 12 FEB 2024 7:10PM by PIB Delhi

रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने 12 फरवरी 2024 को चंडीमंदिर में पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा किया। उन्हें पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार द्वारा संचालन एवं सुरक्षा से जुड़ी स्थिति और प्रशासनिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। श्री अजय भट्ट ने 474 इंजीनियर ब्रिगेड का भी दौरा किया, जहां उन्हें खड़गा सैपर्स की संचालन संबंधी क्षमताओं और तत्परता के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन किया और बाद में जीरकपुर एवं चंडीमंदिर, दोनों सैन्य स्टेशनों के सैनिकों के साथ बातचीत की।

श्री अजय भट्ट ने पश्चिमी कमान द्वारा मोहाली में पुनर्वास केंद्र और पंचकुला में वरिष्ठ पूर्व सैनिक गृह को संचालित करने की सराहनीय सेवा की प्रशंसा की। उन्होंने संचालनात्मक तैयारियों एवं सैनिकों के उच्च मनोबल की सराहना की और उन्हें उसी जोश एवं उत्साह के साथ राष्ट्र की सेवा तथा रक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

इससे पहले, रक्षा राज्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित एनसीसी समूह मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने औपचारिक गार्ड का निरीक्षण किया और एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम  देखा। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने एनसीसी कैडेटों को जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने और अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वहां एकत्र 250 कैडेटों के साथ एक एनसीसी कैडेट के रूप में अपना अनुभव साझा किया।

बाद में, रक्षा राज्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (टीबीआरएल) का भी दौरा किया और वहां चल रहे अनुसंधान एवं परियोजनाओं का जायजा लिया। टीबीआरएल आयुध अध्ययन के क्षेत्र में प्रमुख डीआरडीओ प्रयोगशालाओं में से एक है, जो उच्च क्षमता वाले विस्फोटक, डेटोनिक्स और शॉक वेव्स के क्षेत्र में बुनियादी एवं व्यावहारिक अनुसंधान करती है। यह नए हथियारों के लिए डेटा एवं डिज़ाइन संबंधी मानक विकसित करने के साथ-साथ गोला-बारूद के अंतिम प्रभावों का आकलन करने के कार्य में भी संलग्न है।

*****

एमजी/एआर/आर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2005403) आगंतुक पटल : 386
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu