विधि एवं न्याय मंत्रालय
देश में एक साथ चुनाव कराने से संबंधित उच्च स्तरीय समिति की तीसरी बैठक हुई
Posted On:
21 JAN 2024 10:03PM by PIB Delhi
देश में एक साथ चुनाव कराने से संबंधित मुद्दे की जांच करने और उस पर सिफारिश करने को लेकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति की आज नई दिल्ली में तीसरी बैठक आयोजित की गई।
राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष सी. कश्यप और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त श्री संजय कोठारी बैठक में शामिल हुए।
तीसरी बैठक में एचएलसी के सदस्यों का स्वागत करने के बाद समिति के अध्यक्ष श्री राम नाथ कोविन्द ने सदस्यों के साथ 25 अक्टूबर 2023 को आयोजित दूसरी बैठक के कार्य विवरण और उसके निर्णयों पर की गई कार्रवाई को पुख्ता किया।
समिति के सचिव डॉ. नितेन चंद्रा ने दूसरी बैठक में लिए गए निर्णय और बीच की अवधि में की गई विभिन्न कार्रवाई से समिति के सदस्यों को अवगत कराया।
5 जनवरी को देश भर के 105 प्रमुख समाचार पत्रों में एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था। इसमें 15 जनवरी तक देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए मौजूदा कानूनी-प्रशासनिक ढांचे में उचित बदलाव करने के लिए नागरिकों से ईमेल के माध्यम से सुझाव मांगे गए थे और समिति की वेबसाइट पर जवाब दिया गया था। कुल मिलाकर 20,972 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 81% ने एक साथ चुनाव के विचार का अनुमोदन किया। इसके अलावा 46 राजनीतिक दलों से भी सुझाव मांगे गए थे। अब तक 17 राजनीतिक दलों से सुझाव मिल चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग के सुझावों को भी समिति द्वारा नोट किया गया।
इसके अतिरिक्त एक साथ चुनाव पर एचएलसी के अध्यक्ष श्री राम नाथ कोविंद ने प्रख्यात न्यायविदों, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, फिक्की, एसोचैम और सीआईआई के प्रमुख के साथ परामर्श शुरू किया है। एचएलसी की अगली बैठक 27 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
****
एमजी/एआर/आरकेजे/डीए
(Release ID: 2004919)