रक्षा मंत्रालय
एयर स्टाफ के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पुणे स्थित सैन्य प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा किया
Posted On:
09 FEB 2024 8:22PM by PIB Delhi
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने 09 फरवरी 24 को पुणे के गिरिनगर स्थित सैन्य प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईएलआईटी) का दौरा किया और रक्षा सेवा तकनीकी स्टाफ कोर्स (डीएसटीएससी-06) के सभी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।
वायु सेना प्रमुख ने एक बहुत ही प्रासंगिक विषय "भारतीय वायुसेना को एक समकालीन और भविष्य के लिए तैयार एयरोस्पेस बल में परिवर्तित करने" पर बात की। वायु सेना प्रमुख ने भारतीय वायु सेना के सिद्धांत (2022) के नवीनतम संस्करण में निर्धारित भारतीय वायु सेना के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया; "एक कुशल और अनुकूल वायु सेना बनना जो हमारे राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने में निर्णायक एयरोस्पेस शक्ति प्रदान करती है"। ऐसा करने में सक्षम होने के लिए, प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायुसेना को 'पहले देखें और सबसे दूर तक देखें, पहले पहुंचें और सबसे तेजी से पहुंचें, पहले प्रहार करने और पूरी ताकत से प्रहार करने' की जरूरत है। उन्होंने राष्ट्रीय आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता और आपदा राहत एवं संघर्ष क्षेत्रों से भारतीय प्रवासियों को निकालने में भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई शानदार भूमिका पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में भारतीय वायुसेना के योगदान को भी रेखांकित किया। उन्होंने भविष्य के युद्धों के उभरते प्रतिमानों के अनुकूल हमारी पारंपरिक युद्ध लड़ने वाली मशीनरी की पुनर्कल्पना, सुधार, पुन: डिज़ाइन और पुनर्निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
वायु सेना प्रमुख ने देश की एकमात्र आयुध प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया, और मित्रवत विदेशी राष्ट्रों (एफएफसी) के अधिकारियों से लेकर टेनन्ट कमान और कर्मचारियों की नियुक्तियों सहित तीन सेवाओं के अधिकारियों को दिशा देने में संस्थान की भूमिका की सराहना की।
****
एमजी/एआर/एसके/एमबी
(Release ID: 2004826)
Visitor Counter : 177