भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

फेम इंडिया योजना चरण II का योजना परिव्यय 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये किया गया

Posted On: 09 FEB 2024 6:25PM by PIB Delhi

देश में स्वच्छ गतिशीलता को और बढ़ावा देने हेतु, भारी उद्योग मंत्रालय ने घोषणा की है कि फेम इंडिया योजना चरण II के तहत फेम इंडिया योजना चरण II का योजना परिव्यय 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए मांग प्रोत्साहन और अनुदान के लिए सब्सिडी का विवरण इस प्रकार है: -  

 

श्रेणी

संशोधित परिव्यय

(करोड़ रुपये)

ई – 2 डब्ल्यू

5,311

ई – 3 डब्ल्यू

987

4 डब्ल्यू

750

सब्सिडी के लिए कुल (ए)

7,048

ई-बसें

3,209

ईवी पीसीएस

839

पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए अनुदान (बी)

4,048

अन्य (सी)

404

कुल (ए+बी+सी)

11,500

 

इसके अलावा, इस योजना के परिव्यय को 1,500 करोड़ रुपये तक बढ़ाते हुए इसे 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह सूचित किया जाता है कि यह योजना निधि और अवधि सीमित योजना है यानी मांग प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी ई-2डब्ल्यू , ई-3डब्ल्यू और ई-4डब्ल्यू के लिए पात्र होगी और 31 मार्च, 2024 तक या फंड उपलब्ध होने तक, जो भी पहले हो, बेची जाएगी।

*****

एमजी/एआर/आर/डीवी


(Release ID: 2004709) Visitor Counter : 439


Read this release in: English , Urdu