आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हुडको ने वार्षिक आधार पर शुद्ध लाभ में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, संचालन से राजस्व में 10.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Posted On: 09 FEB 2024 5:33PM by PIB Delhi

आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) के निदेशक मंडल ने आज मुंबई में आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में दिसंबर 2023 (वित्तीय वर्ष 2023-24) को समाप्त होने वाली तीसरी तिमाही के लिए सीमित समीक्षा किए गए वित्तीय परिणामों को स्वीकृति दे दी।

कंपनी ने वर्ष दर वर्ष (वाईओवाई) कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 33.33 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि और तिमाही दर तिमाही (क्यूओक्यू) 14.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। परिचालन से राजस्व में सालाना 10.04 प्रतिशत की वृद्धि और क्यूओक्यू में 7.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय ऋण खातों में सालाना आधार पर 79,290 करोड़ रुपये से 84,424 करोड़ रुपये की लगातार वृद्धि और शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में 0.96 प्रतिशत से 0.44 प्रतिशत सालाना की उल्लेखनीय कमी को दिया जाता है।

दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही, वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्य वित्तीय विशेषताएं इस प्रकार हैं:

परिचालन से राजस्व: 9 महीनों में सालाना आधार पर 10.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,197.08 करोड़ रुपये से रु. 5,719.07 करोड़

कर के बाद लाभ: 9 महीनों में सालाना आधार पर 33.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,197.08 करोड़ रुपये से 5,719.07 करोड़ रुपये

ऋण खाता:  79,290 करोड़ रुपये से 84,424 करोड़ रुपये तक की सालाना वृद्धि।

शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए): सालाना आधार पर 4.27 प्रतिशत से 3.14 प्रतिशत तक उल्लेखनीय कमी

शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए): सालाना आधार पर 0.96 प्रतिशत से 0.44 प्रतिशत तक उल्लेखनीय कमी

प्रति शेयर आय: सालाना आधार पर वृद्धि 5.31 रुपये से 7.08 रुपये तक

हुडको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने असाधारण वित्तीय परिणामों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा, "हुडको गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) और ऋण-इक्विटी के न्यूनतम स्तर और आरामदायक सीएआर के साथ आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत एक सरकारी कंपनी होने के नाते बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को वित्त पोषित करके राष्ट्र के लिए संपत्ति बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की परिकल्पना की गई है।" उन्होंने हुडको पर भरोसा व्यक्त करने के लिए निवेशकों को धन्यवाद दिया, जिसने 9 महीने की छोटी अवधि के भीतर बाजार पूंजीकरण को मार्च, 2023 में 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दिसंबर, 2023 में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक करने में मदद की। ऋण की लागत को अनुकूलित करने के लिए, बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) मार्ग के माध्यम से धन जुटाया/अन्वेषित किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय बजट में आवास और बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर बल दिया गया है और हुडको इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार है।

हुडको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कंपनी की वृद्धि का श्रेय हितधारकों के विश्वास और सहायता को दिया। उन्होंने माननीय केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी; श्री कौशल किशोर, माननीय राज्य मंत्री, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय; श्री मनोज जोशी, सचिव, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय और निदेशक मंडल को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/


(Release ID: 2004660) Visitor Counter : 319


Read this release in: English , Urdu