सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
दुर्घटनाग्रस्त सुरंग
Posted On:
08 FEB 2024 4:14PM by PIB Delhi
विशेषज्ञ समिति ने साइट का दौरा किया और प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। तदनुसार, आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ परियोजना को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सम्बद्ध पक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर, समिति द्वारा बताई गई कमियों के लिए डीपीआर सलाहकार, प्राधिकरण के अभियंता, ईपीसी ठेकेदार और एनएचआईडीसीएल के परियोजना पर्यवेक्षी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं;
एनएचएआई ने सभी मौजूदा और चालू सुरंग परियोजनाओं का प्रारंभिक सुरक्षा ऑडिट किया है। विवरण अनुलग्नक-ए के रूप में संलग्न हैं। इसके अलावा, एनएचएआई ने हिमाचल प्रदेश राज्य, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में महत्वपूर्ण सुरंगों की विस्तृत सुरक्षा ऑडिट के लिए डीएमआरसी/केआरसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सुरक्षा ऑडिट करने के लिए निर्धारित समय अवधि 3 महीने है।
अनुलग्नक-ए
यह जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
*****
एमजी/एआरएम/केपी/डीए
(Release ID: 2004215)
Visitor Counter : 97