सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ओबीसी विद्यार्थियों के लिए जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप

Posted On: 07 FEB 2024 2:36PM by PIB Delhi

सरकार ओबीसी विद्यार्थियों को उन्नत अध्ययन और शोध के लिए प्रति वर्ष 1000 जूनियर रिसर्च फेलोशिप दे रही है। एनएफओबीसी स्कीम के अंतर्गत स्लॉट की कुल संख्या प्रति वर्ष 1000 है।

एनएफओबीसी स्कीम के अंर्तगत चयन एम.फिल./पीएचडी के लिए एडवांस अध्ययन और अनुसंधान करने के लिए यूजीसी-नेट-जेआरएफ तथा सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर किया जा रहा है।

सरकार ने पिछले वर्ष जेआरएफ राशि में संशोधन किया है। विवरण इस प्रकार है:

फ़ेलोशिप दरों में वृद्धि 01.01.2023 से प्रभावी।

 

Existing rates (Rs. per month)

Revised rates (Rs. per month)

JRF (Junior Research Fellowship)

@Rs 31,000/- pm for 2 years

@Rs 37,000/- pm for 2 years

SRF (Senior Research Fellowship)

@Rs 35,000/- pm for remaining tenure

@Rs 42,000 /- pm for remaining tenure

 

एनएफओबीसी स्कीम के अंतर्गत चयन यूजीसी-नेट-जेआरएफ और सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर किया जा रहा है।

यह जानकारी आज राज्यसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/एजी/एसके


(Release ID: 2003637) Visitor Counter : 117


Read this release in: English , Urdu