कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक कोयला खदानों की आठवें दौर की नीलामी के लिए तकनीकी बोलियाँ आज खोली गईं


आठवें दौर के तहत 4 कोयला खदानों के लिए सात बोलियाँ प्राप्त हुईं

प्रविष्टि तिथि: 05 FEB 2024 8:09PM by PIB Delhi

नामित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय ने आज वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 8वें दौर और 7वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां खोलीं। उक्त दौर 15 नवंबर, 2023 को शुरु किया गया था।

ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद, ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोले गए। बोलीदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई।

आठवें दौर के तहत कुल 35 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था और 4 कोयला खदानों के लिए 7 बोलियाँ प्राप्त हुईं। सातवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत कुल 4 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था और 3 कोयला खदानों के लिए 3 बोलियां प्राप्त हुई हैं। प्राप्त बोलियों की खदान-वार सूची नीचे दी गई है:

संख्या

कोयला खदान का नाम

दौर

बोलियों की संख्या (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)

 

 
   

1

बार्टाप (संशोधित)

आठवां राउंड

1

   

2

बिनोदपुर बभनीगंज

आठवां राउंड

3

   

3

मरकी-जरी-जमनी-अड़कोली

आठवां राउंड

2

   

4

राधिकापुर (पूर्व)

आठवां राउंड

1

   

5

कुडनाली लुब्री

7वां राउंड-दूसरा प्रयास

1

   

6

सखीगोपाल बी काकुरही

7वां राउंड-दूसरा प्रयास

1

   

7

माछकटा (संशोधित)

7वां राउंड-दूसरा प्रयास

1

   

 

TOTAL

10

   

 

निम्नलिखित सूची के अनुसार कुल 10 कंपनियों ने नीलामी प्रक्रिया में अपनी बोलियाँ प्रस्तुत की हैं:

संख्या

बोली लगाने वाले का नाम

प्रस्तुत बोलियों की संख्या

 

 
   

1

ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड

1

   

2

जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

   

3

श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड

1

   

4

एसएमएन ट्रेडकॉम प्राइवेट लिमिटेड

1

   

5

माँ दुर्गा कोल एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

1

   

6

नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड

1

   

7

नाल्को

1

   

8

गुजरात खनिज विकास निगम

1

   

9

TANGEDCO

1

   

10

एनएलसी इंडिया लिमिटेड

1

   

 

TOTAL

10

   

 

बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-क्षेत्राधिकार वाली तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित की जाएगी।

*****

एमजी/एआर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2003428) आगंतुक पटल : 157
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu