विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्वोत्तर क्षेत्र और सिक्किम में अंतर-राज्य विद्युत प्रेषण एवं वितरण प्रणालियों का सशक्तिकरण

Posted On: 06 FEB 2024 5:56PM by PIB Delhi

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया है कि विद्युत मंत्रालय पूर्वोत्तर राज्यों तथा सिक्किम में अंतर-राज्यीय प्रेषण प्रणाली के साथ-साथ वितरण प्रणाली को सशक्त करने के लिए दो परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है।

i. छह राज्यों (असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड) के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना (एनईआरपीएसआईपी) के माध्यम से 6,700 रुपये करोड़ की संशोधित लागत पर अंतर-राज्यीय प्रेषण प्रणाली तथा वितरण तंत्र (33 केवी और उससे ऊपर) को बेहतर करने के लिए प्रावधान किया गया है।

ii. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में प्रेषण तथा वितरण प्रणाली को सशक्त करने के लिए 9,129.32 करोड़ रुपये की संशोधित लागत पर व्यापक योजना बनाई गई है।

उपरोक्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन से पूर्वोत्तर क्षेत्र में अंतर-राज्यीय प्रेषण के साथ-साथ वितरण प्रणाली भी अधिक बेहतर होगी और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में अंतिम उपभोक्ताओं की सभी श्रेणियों के लिए सस्ती व विश्वसनीय तरीके से 24X7 विद्युत आपूर्ति प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रिड के साथ आगामी लोड केंद्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

राज्यवार पूर्ण किये गये कार्यक्रमों की स्थिति नीचे दी गयी है।

 

पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना (एनईआरपीएसआईपी)

परियोजना कार्यान्वयन की स्थिति (दिसंबर 2023 तक)

कृपया यहां पर क्लिक करें 

2. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में प्रेषण तथा वितरण प्रणाली को सशक्त करने के लिए व्यापक योजना

ए. परियोजना कार्यान्वयन की स्थिति (दिसंबर 2023 तक)

कृपया यहां पर क्लिक करें 

केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने यह जानकारी आज, 6 फरवरी, 2024 को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

एमजी/एआर/एनके/वाईबी


(Release ID: 2003301) Visitor Counter : 143


Read this release in: English , Urdu