कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्‍य

Posted On: 06 FEB 2024 6:18PM by PIB Delhi

भारत सरकार कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों, राज्य सरकारों और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों के विचारों के आधार पर 22 अधिदेशित कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करती है। सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में एमएसपी को उत्पादन लागत का डेढ़ गुना रखने के लिए पूर्व-निर्धारित सिद्धांत की घोषणा की थी। इसी के अनुसार, कृषि वर्ष 2018-19 से सभी अनिवार्य फसलों खरीफ, रबी और अन्य वाणिज्यिक फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि की गई है, अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत के लाभ के साथ। 2022-23 और 2023-24 में पूर्ण वृद्धि के साथ पिछले तीन वर्षों में अनिवार्य फसलों के लिए घोषित एमएसपी का फसलवार विवरण नीचे दिया गया है:

न्यूनतम समर्थन मूल्य देखने के लिए यहां क्लिक करें-

नोटः सरकार ने 2024 सीज़न के लिए मिलिंग कोपरा के लिए 11160 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए 12000.00 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी की घोषणा की है।

सरकार एमएसपी नीति के उद्देश्यों को साकार करने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों के माध्यम से धान और गेहूं के लिए मूल्य समर्थन प्रदान करती है। इस नीति के तहत किसानों द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर और सरकार द्वारा निर्धारित विनिर्देशों के अनुरूप दिए जाने वाले खाद्यान्न को राज्य सरकार की एजेंसियों और एफसीआई द्वारा केंद्रीय पूल के लिए एमएसपी पर खरीदा जाता है। इसके अतिरिक्त, संबंधित राज्य सरकारों के परामर्श से एमएसपी पर इसके दिशानिर्देशों के अनुसार पीएम-एएएसएचए (आशा) की अंब्रेला योजना के तहत मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों से उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) के तिलहन, दालें और खोपरा की खरीद की जाती है, जब इनका बाजार मूल्य एमएसपी से नीचे जाता है। उपज एमएसपी से नीचे गिर गई। कपास और जूट की खरीद भी सरकार क्रमशः कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) और जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जेसीआई) के माध्यम से एमएसपी पर करती है। सरकार की मूल्य नीति एमएसपी पर उनकी उपज की खरीद की पेशकश करके किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना है। हालाँकि, किसान अपनी उपज सरकारी खरीद एजेंसियों को एमएसपी पर या खुले बाजार में, जो भी उनके लिए फायदेमंद हो, बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।

खाद्यान्न की खरीद 2014-15 में 761.40 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 2022-23 में 1062.69 लाख मीट्रिक टन हो गई है, जिससे 1.6 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। इसी अवधि के दौरान खाद्यान्नों की खरीद पर (एमएसपी मूल्यों पर) खर्च 1.06 लाख करोड़ से बढ़कर 2.28 लाख करोड़ हो गया।

यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

एमजी/एआर/एजी/एमपी


(Release ID: 2003263) Visitor Counter : 1136


Read this release in: English , Urdu