सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

ई-साक्षी मोबाइल एप्लीकेशन

Posted On: 05 FEB 2024 4:38PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय माननीय संसद सदस्यों और अन्य हितधारकों से निरंतर आधार पर नए सुझाव/अभ्यावेदन प्राप्त करता है और उनकी जांच करता है, जिसमें उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएडी) योजना के अंतर्गत दिशानिर्देशों में सुधार के सुझाव भी सम्मिलित हैं।

संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) योजना प्रत्येक संसद सदस्य को लोगों की स्थानीय आवश्यकतओं के आधार पर टिकाऊ सामुदायिक संपत्तियों के निर्माण पर बल देने के साथ विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने में सक्षम बनाती है।

संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) -साक्षी मोबाइल एप्लिकेशन सुविधा और पहुंच प्रदान करता है, जिससे सांसदों को वास्तविक समय में परियोजनाओं को प्रस्तावित करने, निगरानी करने और देखरेख करने की अनुमति मिलती है, जो निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को बढ़ाता है, जिससे उभरती आवश्यकतओं या मुद्दों पर त्वरित प्रतिक्रिया सक्षम होती है। इसके अलावा, मोबाइल एप्लिकेशन सांसदों को उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं की स्थिति और प्रगति पर त्वरित अपडेट प्रदान करके पारदर्शिता को प्रोत्साहन देगा और सांसदों और संबंधित अधिकारियों के बीच संचार को सुव्यवस्थित करेगा, जिससे सूचनाओं के अधिक कुशल आदान-प्रदान की सुविधा मिलेगी।

यह जानकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज राज्यसभा में एक लिखित जवाब में दी।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस



(Release ID: 2002753) Visitor Counter : 334


Read this release in: English , Urdu , Telugu