स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखने की विधियों से अवगत कराना


ग्रामीण भारत में 3,13,255 आंगनवाड़ी और 3,69,461 स्कूल किशोरियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने की योजना लागू कर रहे हैं

Posted On: 02 FEB 2024 3:12PM by PIB Delhi

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की "ग्रामीण भारत में किशोरियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने की योजना" नामक योजना ग्रामीण क्षेत्रों में 10-19 वर्ष के आयु वर्ग की किशोरियों के बीच किशोरवस्‍था प्रजनन संबंधी यौन स्वास्थ्य के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देती है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 3,13,255 आंगनवाड़ी और 3,69,461 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखने की विधियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से इस योजना को लागू कर रहे हैं।

आशा कार्यकर्ता इस योजना के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे रियायती दर पर - 6/- रुपये में 6 सैनिटरी नैपकिन के पैक वितरित करने और मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन सहित स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्‍याओं के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए अपने क्षेत्र की किशोरियों के साथ मासिक बैठकों की व्यवस्था करने के लिए उत्‍तरदायी हैं।

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के अंतर्गत सरकार ने महिलाओं के लिए किफायती दामों पर मासिक धर्म स्वास्थ्य सेवाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 1/- प्रति पैड की कीमत पर जन औषधि सुविधा सेनेटरी नैपकिन लॉन्च किया है। स्कूलों में किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखने की विधियों के बारे में जागरूक बनाने का कार्य मौजूदा सेवा प्रदायगी और स्वास्थ्य संवर्धन तंत्र के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना (पीआईपी) के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार किशोरियों और अन्य हितधारकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा आईईसी और बीसीसी गतिविधियां की जाती हैं।

यह जानकारी आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एआर/आरके/एजे



(Release ID: 2002145) Visitor Counter : 107


Read this release in: English , Urdu , Telugu