वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री पवन कुमार ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में मुख्य सलाहकार (लागत) का कार्यभार संभाला

Posted On: 02 FEB 2024 6:18PM by PIB Delhi

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) के अनुमोदन के परिणामस्वरूप श्री पवन कुमार, आईसीओएएस ने 01/02/2024 को लेवल-17 (शीर्ष स्तर) में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में मुख्य सलाहकार (लागत) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।   

श्री कुमार वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के अधीनस्‍थ भारतीय लागत लेखा सेवा के 1992-बैच के अधिकारी हैं। कार्यभार संभालने से पहले श्री कुमार अतिरिक्त मुख्य सलाहकार (लागत) का प्रभार संभाल रहे थे।

श्री कुमार एक योग्य कॉस्‍ट अकाउंटेंट हैं और उनके पास विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और स्वायत्त निकायों जैसे कि टैरिफ आयोग, दिल्ली विकास प्राधिकरण, व्यापार उपचार महानिदेशक, आर्थिक कार्य विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग, इत्‍यादि के रूप में विविध सेवाएं प्रदान करने का व्‍यापक अनुभव है।

श्री कुमार ने वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग में विभिन्‍न सीपीएसई के कार्य-प्रदर्शन के आकलन के लिए एक वेब-आधारित ऑनलाइन डैशबोर्ड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पहल को एक अग्रणी थिंक टैंक द्वारा वर्ष 2022 में 'ई-गवर्नेंस' श्रेणी में 'गोल्ड अवार्ड' से सम्मानित किया गया था।

***

एमजी/एआर/आरआरएस


(Release ID: 2002119) Visitor Counter : 281


Read this release in: English , Urdu