वित्‍त मंत्रालय

तीव्र जनसंख्‍या वृद्धि और जनांकिकी परिवर्तन ‘विकसित भारत’ के लक्ष्‍य के सामने एक बड़ी चुनौती


जनसंख्‍या वृद्धि और जनांकिकी परिवर्तनों से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर व्‍यापक रूप से विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा

Posted On: 01 FEB 2024 1:00PM by PIB Delhi

किया,

वर्ष 2047 तक विकसित भारत और अमृत काल पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में 2024-25 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए तीव्र गति से जनसंख्या वृद्धि और जनांकिकी परिवर्तन द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य के समक्ष बड़ी चुनौती की बात कही है।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने तीव्र जनसंख्‍या वृद्धि और जनांकिकी परिवर्तनों से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर व्‍यापक रूप से विचार करने हेतु एक उच्‍चाधिकार प्राप्‍त समिति के गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने आगे कहा कि इस समिति को विकसित भारत के लक्ष्‍य के समक्ष आने वाली चुनौतियों का संपूर्ण रूप से निराकरण करने के लिए सिफारिशें करने का अधिदेश दिया जाएगा।

***

एनबी/एमजी/पीआर/आरपी/हिंदी इकाई - 15



(Release ID: 2001144) Visitor Counter : 307


Read this release in: English