वित्‍त मंत्रालय

सरकार अमृत पीढ़ी - युवा वर्ग को सशक्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध : केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री


राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 परिवर्तनकारी सुधार ला रही है : श्रीमती निर्मला सीतारमण

पीएम श्री स्‍कूलों में गुणवत्‍तापूर्ण पढ़ाई हो रही है और बच्‍चों का समग्र तथा चहुंमुखी विकास किया जा रहा है

पीएम विश्‍वकर्मा योजना 18 व्‍यापारों में शामिल कलाकारों और शिल्‍पकारों को शुरू से अंत तक मदद कर रही है

Posted On: 01 FEB 2024 12:42PM by PIB Delhi

वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि सरकार अमृत पीढ़ी-युवा वर्ग को सशक्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रीमती सीतारमण ने जोर देते हुए कहा कि हमारी समृद्धि युवाओं को पर्याप्त रूप से साधन संपन्न करने और उन्‍हें सशक्त बनाने पर निर्भर करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 से परिवर्तनकारी सुधार लाए जा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि उदीयमान भारत के लिए पीएम स्कूल (पीएम श्री) में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई हो रही है और बच्चों का समग्र तथा चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।

श्रीमती सीतारमण ने स्किल इंडिया मिशन की उपलब्धियों को उजागर करते हुए कहा कि इस मिशन के अंतर्गत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, 54 लाख युवाओं का कौशल-उन्नयन किया गया है तथा उन्हें दूसरे हुनर में कुशल बनाया गया है और 3000 नई आईटीआई स्थापित की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना 18 व्यापारों में शामिल कारीगरों और शिल्पकारों को शुरू से अंत तक मदद प्रदान कर रही है। 

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि उच्चतर शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में नए संस्थानों के अंतर्गत 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।

***

एनबी/एमजी/पीआर/आरपी/हिंदी इकाई-24



(Release ID: 2001101) Visitor Counter : 264


Read this release in: English