वित्त मंत्रालय
सरकार तेज विकास दर के साथ अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और इसका विस्तार करने एवं लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त परिस्थितियां तैयार करने को प्रतिबद्ध है
पीएम मुद्रा योजना, फंड ऑफ फंड्स, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टार्ट-अप क्रेडिट गारंटी जैसी योजनाएं युवाओं की उद्यमिता से जुड़ी आकांक्षाओं को बढ़ावा दे रही हैं
प्रविष्टि तिथि:
01 FEB 2024 12:34PM by PIB Delhi
सरकार तेज विकास दर के साथ अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और इसका विस्तार करने और लोगों की आकांक्षाओं के मद्देनजर उपयुक्त परिस्थितियां तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है। वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए यह बात कही।
कर्तव्य काल के रूप में अमृत काल
श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इसे कर्तव्य काल की शुरुआत बताते हुए भारतीय गणतंत्र के 75वें साल में प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन का उल्लेख किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था, “हम नई आकांक्षाओं, नई चेतनाओं और नए दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र के विकास के प्रति स्वयं को समर्पित करें, क्योंकि हमारा देश अनंत संभावनाएं और अवसर प्रदान कर रहा है।”
युवाओं की उद्यमिता की आकांक्षाओं को बढ़ाना
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत, 22.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 43 करोड़ ऋण मंजूर करने के साथ हमारे युवाओं की उद्यमिता से जुड़ी आकांक्षाओं को मजबूती दी गई है। इसके अलावा, फंड ऑफ फंड्स, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टार्ट-अप क्रेडिट गारंटी जैसी योजनाओं से भी हमारे युवा वर्ग को सहायता प्रदान की जा रही है और वे ‘रोजगारदाता’ भी बन रहे हैं।
***
एनबी/एमजी/पीआर/आरपी/हिंदी इकाई-29
(रिलीज़ आईडी: 2001083)
आगंतुक पटल : 555
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English