रक्षा मंत्रालय
मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में युवा लड़कों को मुक्केबाजी, हॉकी, पाल नौकायन और तैराकी जैसी खेल विधाओं में प्रवेश देने के लिए 05 से 08 फरवरी 2024 तक अखिल भारतीय स्तर पर खुली चयन प्रक्रिया का आयोजन
Posted On:
30 JAN 2024 5:03PM by PIB Delhi
सार्वजनिक जानकारी
1. द मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय सेना का एक संयुक्त उद्यम है। इसके माध्यम से चयनित खेल विधाओं हेतु भविष्य की अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत की पदक संभावनाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से संभावित युवा प्रतिभाओं को चुनने और उन्हें खेल स्पर्धाओं के लिए तैयार करने का प्रावधान किया गया है।
2. मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी मुक्केबाजी, हॉकी, पाल नौकायन और तैराकी जैसी खेल विधाओं में अप्रशिक्षित एवं सामर्थ्यवान युवा लड़कों को खेल कैडेट के रूप में प्रवेश देने के उद्देश्य से 05 से 08 फरवरी 2024 तक एक खुली चयन प्रक्रिया का आयोजन कर रही है।
- खेल के लिए चयन परीक्षण, संबंधित खेल विधाओं में शारीरिक व तकनीकी कौशल की जांच की गतिविधियां भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक तथा अधिकारियों के बोर्ड की निगरानी में आयोजित की जाएंगी। रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा अनुमोदित होने तक चयन अस्थायी रूप से मान्य रहेगा। उपरोक्त अधिकारियों से अंतिम स्वीकृति प्राप्त होने के बाद चयनित कैडेटों को मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
4. पंजीकरण करने के लिए प्रतिवेदन की तिथि और समय।
(ए) स्थान - केवी ग्राउंड मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर
(बी) दिनांक - 05 फरवरी 2024
(सी) समय - 06:00 बजे (प्रातःकाल 06 बजे) से शाम 17:00 बजे (सांयकाल 05 बजे) तक
5. पात्रता संबंधी शर्तें
(ए) आयु और खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां
(i) 08 वर्ष एक दिन से लेकर 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के लड़के (जिनका जन्म 05 फरवरी 2010 से 05 फरवरी 2016 के बीच हुआ हो) इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यदि उनके पास कोई विशिष्ट खेल प्रमाणपत्र हो, तो उसकी जानकारी अवश्य दी जाए।
(ii) प्रवेश देने की प्रक्रिया में ऐसे लड़कों पर भी विचार किया जाएगा, जो 14 वर्ष 01 दिन से 16 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं (जिनका जन्म 05 फरवरी 2008 से 04 फरवरी 2010 के बीच हुआ हो) और जो मुक्केबाजी, हॉकी, पाल नौकायन और तैराकी खेल विधाओं में राष्ट्रीय महासंघों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रह चुके हैं। योग्यता का प्रमाण पत्र खुली चयन प्रक्रिया के दिन से दो वर्ष के भीतर का होना चाहिए।
(बी) शैक्षिक योग्यता - न्यूनतम स्तर पर 03वीं कक्षा उत्तीर्ण हो
(सी) शारीरिक मानदण्ड -
आयु के अनुसार समूह ऊंचाई (न्यूनतम) भार (न्यूनतम)
08 वर्ष तक 134 सेंटीमीटर 29 किलोग्राम
09 वर्ष तक 139 सेंटीमीटर 31 किलोग्राम
10 वर्ष तक 143 सेंटीमीटर 34 किलोग्राम
11 वर्ष तक 150 सेंटीमीटर 37 किलोग्राम
12 वर्ष तक 153 सेंटीमीटर 40 किलोग्राम
13 वर्ष तक 155 सेंटीमीटर 42 किलोग्राम
14 वर्ष तक 160 सेंटीमीटर 47 किलोग्राम
(डी) चिकित्सीय योग्यता
(i) मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर के चिकित्सा अधिकारियों और सेना अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा।
(ii) शरीर के किसी भी हिस्से पर किसी भी प्रकार का टैटू वाले लड़कों का चयन नहीं किया जाएगा।
6. आवश्यक दस्तावेज- पंजीकरण के समय उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य उपलब्ध होने चाहिए:-
(ए) जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति (नगर निगम अथवा जन्म एवं मृत्यु पंजीयक द्वारा जारी किया गया हो)।
(बी) जाति प्रमाण पत्र की मौलिक प्रति।
(सी) विद्यालय से प्राप्त शैक्षिक प्रमाण पत्र की वास्तविक प्रति।
(डी) ग्राम प्रधान/तहसीलदार/एसडीएम से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र की असली प्रति।
(ई) आवासीय अधिवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति (तहसीलदार / एसडीएम द्वारा जारी किया गया हो)।
(एफ) क्षतिपूर्ति बांड (प्रारूप संलग्न है)
(जी) नवीनतम पासपोर्ट फोटो की छह प्रतियां, दादा-दादी के साथ एक संयुक्त फोटो (यदि जीवित हैं) और माता-पिता/अभिभावकों के साथ एक संयुक्त फोटो (यदि माता-पिता जीवित नहीं हैं)।
(ज) आधार कार्ड की मौलिक प्रति।
(जे) जिला स्तर और उससे ऊपर की खेल स्पर्धाओं में भागीदारी के प्रमाणपत्रों की वास्तविक प्रति, यदि कोई हो (08 वर्ष और एक दिन से 14 वर्ष की आयु प्राप्त हो)।
(के) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल गतिविधियों में भाग लेने के प्रमाण पत्र की असली प्रति (14 वर्ष एक दिन से 16 वर्ष की आयु तक मिला हुआ)।
(एल) संबंधित खेलों के चयन परीक्षणों में भाग लेने के लिए व्यक्तिगत एवं खेल का साजो-सामान।
ध्यान देने योग्य: पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को उपरोक्त सभी मूल प्रतियों के साथ प्रत्येक दस्तावेज की एक-एक जेरॉक्स कॉपी भी लानी होगी।
7. चयन की प्रक्रिया- प्रवेश के लिए भर्ती करने गतिविधियां निर्धारित तिथि को चयन की निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार संचालित होंगी:-
(ए) दस्तावेजों की जांच और बुनियादी शारीरिक परीक्षण।
(बी) विशिष्ट खेल कौशल परीक्षण।
(सी) खेल संबंधी चिकित्सा जांच।
(डी) विस्तृत चिकित्सा जांच।
8. खुली चयन प्रक्रिया के आयोजन की अवधि के दौरान रुकना और ठहरना- आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में शामिल होने के लिए लड़कों को अपने खर्च पर ही चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। पूरी प्रक्रिया की अवधि के दौरान, उम्मीदवारों और उनके साथ आने वाले व्यक्तियों/माता-पिता/अभिभावकों को बैंगलोर में भोजन, आवास तथा परिवहन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इसके लिए मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं होंगे। प्रवेश प्रक्रिया की पूरी अवधि के दौरान किसी भी उम्मीदवार के माता-पिता को लड़कों के साथ प्रवेश परीक्षा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
9. चिकित्सकीय सहायता- कार्यक्रम स्थल पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी। हालांकि, मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर चयन ट्रायल/परीक्षण के दौरान किसी व्यक्ति को लगी चोट के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।
10. अंतिम चयन- अधिकारियों का एक बोर्ड पारदर्शी वातावरण में प्रवेश परीक्षा/अस्थायी चयन/प्रवेश देने की गतिविधि का संचालन करेगा। माता-पिता/अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करें। यदि उनका कोई प्रश्न होगा तो उसका समाधान केवल हेल्प डेस्क द्वारा किया जाएगा।
11. उम्मीदवारी/चयन प्रक्रिया चार दिनों की अवधि में पूरी होने की संभावना है। लड़कों का चयन विभिन्न प्रगतिशील चरणों में किया जाएगा। जो उमीदवार किसी भी स्तर पर उपयुक्त नहीं पाए जाएंगे, उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया जाएगा और चयन प्रक्रिया के अन्य चरणों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
12. चयन के बाद आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं। चयनित उम्मीदवारों को मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में निम्नलिखित सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी:-
(ए) आवास एवं भोजन की व्यवस्था।
(बी) चौथी से दसवीं कक्षा तक की किताबें, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म के साथ शिक्षा।
(सी) योग्य प्रशिक्षकों की निगरानी में खेल प्रशिक्षण।
(डी) पूरे भारत में खेल के लिए प्रतिस्पर्धा करने में होने वाले सभी खर्च।
(ई) चिकित्सा एवं दुर्घटना कवर सहित स्वास्थ्य बीमा।
(एफ) दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने और साढ़े 17 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के सभी खेल कैडेट यदि पात्र पाए जाते हैं तो उनको भारतीय सेना में अग्निवीरों के रूप में भर्ती के लिए नामांकन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। अगर किसी भी कारण से खेल कैडेट भारतीय सेना में नामांकन से पीछे हट जाते हैं, तो उन खेल कैडेटों के माता-पिता खेल कैडेटों के प्रशिक्षण, भोजन, आवास, शिक्षा तथा खेल उपकरणों पर सरकार द्वारा किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति करने के लिए बाध्य होंगे।
13. आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में चुने गए उम्मीदवार लेकिन बाद में किसी कारण (जैसे तथ्य छिपाना, गलत जानकारी, प्रगति न दिखाना या अनुशासनहीनता) के कारण बाहर किए गए खेल कैडेटों के माता-पिता/अभिभावक सरकार द्वारा खेल कैडेटों के प्रशिक्षण, भोजन, आवास, शिक्षा और अन्य उपकरणों पर सरकार द्वारा किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति करने के लिए उत्तरदायी होंगे।
14. सक्षम प्राधिकारी के निर्देशानुसार किसी भी स्थानीय मौजूदा स्थिति के कारण प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।
15. आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को संगठनात्मक आधार पर आवश्यक होने पर स्थायी रूप से किसी अन्य आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में स्थानांतरित भी किया जा सकता है।
16. चयनित लड़कों को रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा अनुमोदित होने के बाद मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में शामिल होने के लिए सूचना भेजी जाएगी। इसके लिए सही तारीख और शामिल होने के निर्देश बाद में अधिसूचित कर दिए जाएंगे।
17. अधिक जानकारी के लिए पता एवं संपर्क:-
आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी
मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर-42
टेलीफोन नंबर 7899481540
18. किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए निम्नलिखित प्रशिक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।
(ए) तैराकी प्रशिक्षक – सूबेदार सैजू जोसेफ - 9567345347
(बी) मुक्केबाजी प्रशिक्षक – सूबेदार महिमा नाथन - 7892766021
(सी) पाल नौकायन प्रशिक्षक - सूबेदार निजीश बी - 9867088865
(डी) हॉकी प्रशिक्षक - हवलदार केबी थम्मैया - 7204793183
स्कूल जाने वाले लड़कों के लिए खेलों के प्रावधान के संबंध में एआई 24/76 का प्रारूप 'डी'
(क्षतिपूर्ति बांड)
सेवा में,
माननीय राष्ट्रपति,
______________________________________ नाबालिग के संबंध में, जिसका कि मैं कानूनी/प्राकृतिक अभिभावक हूं, उसे मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में प्रवेश लेने के लिए होने चयन प्रक्रिया में भाग लेने की सहमति प्रदान कर रहा हूं। मैं अथवा मेरा कोई भी प्रतिनिधि सरकार या सरकारी सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति(व्यक्तियों) के खिलाफ संपत्ति या उम्मीदवार को किसी भी ऐसे नुकसान या किसी चोट के संबंध में कोई भी दावा पेश नहीं करेगा, जिसमें चोट के परिणामस्वरूप मृत्यु भी शामिल है, जिसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है कि मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के लिए प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर पर खुली चयन प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान नाबालिग _______________________________ को चोट लग सकती है अथवा नुकसान पहुंच सकता है। मैं सारे तथ्यों को समझता हूं और मैं इस बात से सहमत हूं कि मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, बैंगलोर की आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के लिए प्रवेश के दौरान नाबालिग _______________________________ को ऐसे किसी भी तरह नुकसान होने या किसी चोट लगने के संबंध में सरकार या किसी अधिकारी अथवा किसी अन्य रैंक या फिर सेना के किसी कर्मचारी अथवा सरकार की सेवा में किसी भी व्यक्ति या प्रशासक (कों) द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा और मैं या फिर किसी अन्य तीसरे व्यक्ति को किसी भी अधिकारी या किसी अन्य रैंक अथवा भारतीय सेना के किसी भी कर्मचारी या फिर सरकार की सेवा में प्रशासक (कों) अथवा किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ किसी भी दावे के पर क्षतिपूर्ति करने के लिए बाध्य करने की इजाजत नहीं होगी।
इसके बाद यह घोषित किया जाता है कि इस उपक्रम पर देय स्टांप शुल्क दिनांक __________ दिन ____________2024 को वहन किया जाएगा।
(अभिभावक के हस्ताक्षर)
नाम :______________________
गांव :__________________________
डाकघर :______________________
तहसील :_____________________
जिला :______________________
राज्य :______________________
गवाहों के नाम
हस्ताक्षर :________________________ हस्ताक्षर :________________________
नाम :_______________________ नाम :_______________________
गांव :________________________ गांव :_______________________
डाकघर :________________________ डाकघर :_______________________
तहसील :________________________ तहसील :_______________________
जिला :________________________ जिला :_______________________
राज्य :________________________ राज्य :_______________________
******
एमजी/एआर/एनके/एजे
(Release ID: 2000718)
Visitor Counter : 333