विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की चौथी बैठक, परामर्श प्रक्रिया जारी

Posted On: 27 JAN 2024 10:37PM by PIB Delhi

एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति यूयू ललित, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मनन कुमार मिश्रा से परामर्श किया जिन्होंने इस विषय पर अपने विचारशील सुझाव दिए। 

राजनीतिक दलों के साथ अपनी चर्चा जारी रखते हुए, श्री कोविंद ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा के अध्यक्ष, श्री दीपक पांडुरंग धवलीकर के साथ बातचीत की।

उपरोक्त बातचीत के अलावा, एचएलसी की चौथी बैठक भी आज आयोजित की गई। श्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा, श्री एन.के. सिंह, पूर्व अध्यक्ष, 15वें वित्त आयोग, डॉ. सुभाष सी. कश्यप, पूर्व महासचिव, लोकसभा, श्री संजय कोठारी, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त और श्री हरीश साल्वे वरिष्ठ अधिवक्ता इस  बैठक में शामिल हुए। एन.के. सिंह और प्राची मिश्रा द्वारा सह-लिखित शोध पत्र 'मैक्रोइकोनॉमिक इम्पैक्ट ऑफ हार्मोनाइजिंग इलेक्टोरल साइकल, एविडेंसेज फ्रॉम इंडिया' पर समिति के समक्ष एक प्रस्तुति दी गई। समिति ने संबंधित पक्षों के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी रखने का भी निर्णय लिया।

*****

एमजी/एआर/डीवी


(Release ID: 2000544) Visitor Counter : 102


Read this release in: English , Urdu