वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

गणतंत्र दिवस परेड के लिए नवोन्मेषी पेटेंट धारकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2024 9:19PM by PIB Delhi

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड देखने और उसके बाद केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री, श्री पीयूष गोयल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए देश भर से लगभग 90 नवोन्वेषी पेटेंट धारकों को आमंत्रित किया है।

यह भारत में पेटेंट धारकों और स्टार्टअप्स की उपलब्धियों को स्वीकार करने और उन्हें अमृत काल में राष्ट्र की प्रगति पर निरंतर बातचीत में सम्मिलित करने के लिए किया गया है। यह अवसर भारत की नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहन प्रदान करेगा और वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में देश के उत्थान को शक्ति प्रदान करने वालों को पहचान प्रदान करेगा।

श्री गोयल, हमारे देश के नवाचार और वाणिज्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सराहनीय व्यक्तियों और स्टार्टअप की पहचान के लिए एक दोपहर के भोजन समारोह की भी मेजबानी करेंगे। यह आयोजन उद्योग जगत के प्रतिभाशाली व्यक्तियों के बीच नेटवर्किंग और सहयोग का अवसर भी प्रदान करेगा।

***

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस


(रिलीज़ आईडी: 1999880) आगंतुक पटल : 164
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu