गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्रीश्री मोदी के जीवन और कृतियों परब्रेल लिपि में लिखी पुस्तक ‘ए प्रॉमिस्ड नेशन ऑनरेबल श्री नरेन्द्र मोदी- द मेकर ऑफ न्यू इंडिया' का विमोचन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में एक नए भारत की इबारत के निर्माण के लिए हमारे सभ्यतागत मूल्यों और सांस्कृतिक लोकाचार को पुनः जनप्रिय किया है
यह पुस्तक मोदी जी की जीवन यात्रा और उनके द्वारा लाए गए व्यापक बदलाव के बारे में जानने में दृष्टिबाधित लोगों की मदद करेगी
Posted On:
25 JAN 2024 8:14PM by PIB Delhi
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली मेंप्रधानमंत्रीश्री मोदी के जीवन और कृतियों परब्रेल लिपि में लिखी पुस्तक ‘ए प्रॉमिस्ड नेशन ऑनरेबल श्री नरेन्द्र मोदी- द मेकर ऑफ न्यू इंडिया' का विमोचन किया।
श्री अमित शाह ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट मेंकहा किप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में एक नए भारत की इबारत के निर्माण के लिए हमारे सभ्यतागत मूल्यों और सांस्कृतिक लोकाचार को पुनः जनप्रिय किया है। इसी राह पर चलते हुए मोदी जी ने पूरी दुनिया को भारत के अंतर्मनके प्रति जागृत किया है।आज प्रधानमंत्रीश्री मोदी जी के जीवन और कृतियों परब्रेल लिपि में लिखी पुस्तक ‘ए प्रॉमिस्ड नेशन ऑनरेबल श्री नरेन्द्र मोदी- द मेकर ऑफ न्यू इंडिया' का विमोचन किया। यह पुस्तक मोदी जी की जीवन यात्रा और उनके द्वारा लाए गए व्यापक बदलाव के बारे में जानने में दृष्टिबाधित लोगों की मदद करेगी। मैं इस पुस्तक के प्रकाशक को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
***
एमजी/एआर/आरआरएस...
(Release ID: 1999742)
Visitor Counter : 430