रक्षा मंत्रालय

राष्ट्रपति ने 75वें गणतंत्र दिवस पर सशस्त्र बल कर्मियों के लिए 10 मरणोपरांत सहित 84 मेंशन-इन-डिस्पैच को स्वीकृति दी

Posted On: 25 JAN 2024 7:09PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बल कर्मियों के लिए 84 मेंशन-इन-डिस्पैच को स्वीकृति दी है, जिनमें 10 मरणोपरांत भी शामिल हैं। इनमें सेना के लिए 68-ऑपरेशन रक्षक के लिए 34, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के लिए 16, ऑपरेशन मेघदूत के लिए सात, ऑपरेशन सहायता के लिए तीन, ऑपरेशन सिधरा के लिए दो, ऑपरेशन सीएएस इवैक्यूएशन के लिए तीन, विभिन्न ऑपरेशन के लिए तीन शामिल है। इसमें भारतीय वायु सेना के लिए 16- ऑपरेशन कावेरी के लिए 15 और विभिन्न ऑपरेशन के लिए एक शामिल है।

मेंशन-इन-डिस्पैच पुरस्कार पाने वालों की पूरी सूची नीचे दी गई है।

***

एमजी/एआर/एसके



(Release ID: 1999708) Visitor Counter : 163


Read this release in: Marathi , English , Urdu