कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सभी पेंशन वितरण प्राधिकरणों को केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने के लिये 100 प्रतिशत संतुष्टि दृष्टिकोण अपनाना होगा


दिसंबर 2024 अंत तक केन्द्र सरकार पेंशनभोगियों के लिये 43.19 लाख डिजिटल जीवन प्रमाणपत्रों सहित कुल 1.38 करोड़ डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाये गये

100 प्रतिशत संतुष्टि दृष्टिकोण के तहत डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र नवीनीकरण के लिये बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघ और सीजीडीए अपवाद सूची में पहचान किये गये 7 लाख पेंशनभोगियों से संपर्क करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 24 JAN 2024 6:15PM by PIB Delhi

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने पेंशन वितरण करने वाले बैंकों, मंत्रालयों/विभागों, पेंशनभोगी कल्याण संघों, यूआईडीएआई, एमईआईटीवाई के साथ मिलकर देशभर में 100 शहरों में 602 स्थानों पर 1-30 नवंबर 2023 के दौरान राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 2.0 का आयोजन किया। डीएलसी अभियान 2.0 के दौरान चेहरा सत्यापन प्रौद्योगिकी का व्यापक तौर पर उपयोग किया गया जिससे प्रतीक्षा समय में उल्लेखनीय कमी आई।

सभी पेंशनभोगी आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकें यह सुनिश्चित करने के लिये सभी पेंशन वितरण प्राधिकरणों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वह 100 प्रतिशत संतुष्टि दृष्टिकोण अपनाते हुये सभी पेंशनभोगियों की अद्यतन डीएलसी स्थिति से अपवाद सूची तैयार करें ताकि शेष पेंशनभोगियों से भी जीवन प्रमाणपत्र सौंपने के लिये विभिन्न माध्यमों से संपर्क साधा जा सके। जो पेंशनभोगी स्वयं डीएलसी उपयोग में सक्षम नहीं हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं उनके दरवाजे तक बैंकिंग सुविधायें पहुंचाकर अथवा बैंक अधिकारी भेजकर संपर्क किया जाना चाहिये। परिणामस्वरूप, आज की स्थिति के अनुसार, कुल 1.38 करोड़ डीएलसी बनाये जा चुके हैं जिसमें से 43.19 लाख डीएलसी केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों के हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004P2OJ.jpg 

आगे यह सुनिश्चित करने के लिये कि सभी शेष पेंशनभोगी अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकें, जिससे कि उनकी पेंशन बंद होने से बचा जा सके, सचिव (पीएण्डपीडब्ल्यू) श्री वी. श्रीनिवास ने पेंशन वितरण प्राधिकरणों के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें लक्ष्य हासिल करने के लिये आगे के कदमों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सचिव (पीएण्डपीडब्ल्यू) ने बैंकों, दूरसंचार और रक्षा मंत्रालय जैसे सभी पेंशन वितरण प्राधिकरणों से नियमित आधार पर अपवाद सूची तैयार करने का आग्रह करते हुये उन्हें पेंशनभोगियों को चेहरा सत्यापन डीएलसी के बारे में जागरूक करने को कदम उठाने और पेंशनभोगियों के 100 प्रतिशत जीवन प्रमाणपत्र जमा कराना सुनिश्चित करने को कहा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005EZCM.jpg 

58 पेंशनभोगी कल्याण संघों से भी अनुरोध किया गया है कि वह सही समय पर डीएलसी अद्यतन सुनिश्चित करने के लिये अपवाद सूची में शामिल अपने सभी सदस्यों से संपर्क करें। सचिव (पीएण्डपीडब्ल्यू) ने डीएलसी अभियान 2.0 के तहत बेहतर कार्य के लिये सभी बैंकों और पेंशनभोगी कल्याण संघों की सराहना की जिसके परिणामस्वरूप 2023-24 में अब तक सबसे अधिक संख्या में डीएलसी/चेहरा सत्यापन उपयोगकर्ता, बनाये गये। डीएलसी अभियान 2.0 का 31 मार्च 2024 को समापन हो रहा है, ऐसे में विभाग ने सभी हितधारकों से समर्थन मांगा है।

---

एमजी/एआर/एमएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1999344) आगंतुक पटल : 299
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu