नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
भारतीय नवीकरणीय उर्जा कंपनी - एसीएमई और जापानी भारी उद्योग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईएचआई के बीच भारत से जापान के लिये हरित अमोनिया आपूर्ति के एक बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किये गये
भारत दुनिया में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के सबसे बड़े विनिर्माताओं में से एक बनकर उभरने जा रहा हैः केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर.के. सिंह
जापान और अन्य विकसित देशों में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया की भारी आवश्यकता है, जो कि भारत सबसे प्रतिस्पर्धी दर पर उपलब्ध कराने में सक्षम होगाः विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर के सिंह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा द्वारा स्थापित की गई भारत- जापान स्वच्छ उर्जा भागीदारी दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ा रही हैः भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजूकी
Posted On:
23 JAN 2024 5:56PM by PIB Delhi
भारत की अग्रणी नवीकरणीय उर्जा कंपनी एसीएमई समूह और जापान के एकीकृत भारी उद्योग समूह आईएचआई कार्पोरेशन ने ओडीशा, भारत से जापान के लिये हरित अमोनिया आपूर्ति के लिये एक आफटेक टर्म शीट पर हस्ताक्षर किये हैं। टर्म शीट पर एसीएमई समूह के संस्थापक और चेयरमैन श्री मनोज उपाध्याय और आईएचआई कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री हिरोशी आईडे ने केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा सचिव श्री भूपिंदर सिंह भल्ला और भारत में जापान के राजदूत श्री हिरोशी सुजूकी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये।
जापान की कंपनी आईएचआई और भारतीय कंपनी एसीएमई के बीच इस टर्म शीट के तहत ओडीशा की गोपालपुर परियोजना के फेज-1 से दीर्घकालिक आधार पर 0.4 एमएमटीपीए (मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष) हरित अमोनिया की आपूर्ति की जायेगी। दोनों कंपनियां उत्पादन से लेकर लाजिस्टिक, जापानी उपभोक्ताओं को आपूर्ति और कुल मिलाकर उत्सर्जन में कमी लाने के लिये विद्युत उत्पादन के विभिन्न अनुप्रयोगों तथा जापान में विभिन्न औद्योगिक उपयोगों में हरित अमोनिया के लिये बाजार सृजन के वास्ते भागीदारी करना चाहती हैं।
समझौते के बारे में अपनी बात कहते हुये केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय मंत्री श्री आर. के. सिंह ने कहा कि हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के क्षेत्र में यह दुनिया का सबसे पहला और सबसे बड़ा समझौता है। ‘‘जापान भारत का एक करीबी दोस्त और भागीदार रहा है। हरित गतिविधियों को बढ़ाने वाला नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र का यह गठबंधन हमारी भागीदारी को और मजबूत बनायेगा। हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया बनाने की भारत की लागत दुनिया में पहले ही सबसे प्रतिस्पर्धी है। हम दुनिया में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया विनिर्माण करने वाले सबसे बड़े विनिर्माताओं में एक बनकर उभर रहे हैं।’’
मंत्री ने भारत और जापान के बीच भागीदारी के रणनीतिक महत्व को भी रेखांकित किया। ‘‘जापान के साथ हमारी भागीदारी रणनीतिक है, यह और मजबूत होगी। जापान और अन्य विकसित देशों में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया की बड़ी आवश्यकता है, जिसकी भारत बहुत ही प्रतिस्पर्धी दरों पर आपूर्ति करने में सक्षम है।’’
श्री सिंह ने कहा कि यह समझौता एक एतिहासिक अवसर है, जो कि एक नई दुनिया की ओर ले जायेगा। ‘‘यह एक नई दुनिया होगी जहां हम जीवाश्म ईंधन और कार्बन के स्थान पर हरित और नवीकरणीय ईंधन जैसे कि हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया का इस्तेमाल करेंगे। मैं इस भागीदारी के लिये एसीएमई और आईएचआई दोनों को बधाई देता हूं। आने वाले समय में जापान और भारत के बीच यह भागीदारी और बड़ी व मजबूत हो ऐसी मेरी कामना है।’’
भारत में जापान के राजदूत श्री हिरोशी सुजूकी ने रणनीतिक भागीदारी के बारे में अपनी बात रखते हुये कहा कि टर्म शीट पर हस्ताक्षर होना एक प्रमुख पड़ाव है। उन्होंने कहा ‘‘भारत में वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी हरित हाइड्रोजन की संभावना को देखते हुये एसीएमई और आईएचआई के बीच की यह भागीदारी उल्लेखनीय रूप से सफल होगी। भारत और जापान के बीच उर्जा क्षेत्र में सहयोग को और आगे ले जाने में मैं जापान सरकार के दृढ. समर्थन को व्यक्त करता हूं।’’
राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा द्वारा स्थापित भारत- जापान स्वच्छ उर्जा भागीदारी दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ा रही है। ‘‘मैं भारत और जापान के बीच उर्जा क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने में जापान सरकार के दृढ़ समर्थन को व्यक्त करता हूं।’’
राजदूत ने केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय मंत्री से जापान सरकार के आर्थिक, व्यापार और उद्योग मंत्रालयों और भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय को शामिल करते हुये हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया संयुक्त आशय घोषणापत्र (जेडीआई) पर जल्द हस्ताक्षर कराने का भी आग्रह किया।
एमसीएमई समूह के अध्यक्ष एवं निदेशक श्री अश्वनी डुडेजा ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भारत निर्यात के साथ साथ घरेलू खपत के लिये ऐसे अनुप्रयोगों जिन्हें अन्यथा कार्बन मुक्त करना मुश्किल है, में नवीकरणीय संसाधनों को विकसित करने और प्रतिस्पर्धी हरित अणुओं का उत्पादन करने की अच्छी स्थिति में है। ’’ उन्होंने गोपालपुर में हरित अमोनिया परियोजना को विकसित करने में भारत सरकार और ओडीशा सरकार के समर्थन की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
आईएचआई कॉर्पोरेशन के निदेशक और प्रबंध कार्यकारी अधिकारी श्री जून कोबायशी ने कहा, ‘‘यह समझौता एसीएमई के साथ हमारे पहले के सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर आधारित है और यह इस नई पीढ़ी के ईंधन के लिये बाजार विकसित करने में दोनों कंपनियों के बीच मजबूत संबंधों और गठबंधन का प्रतिनिधित्व करता है।’’
इससे पहले दोनों कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधन ने भुवनेश्वर की यात्रा की और ओडीशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक और ओडीशा सरकार के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। ओडीशा के गोपालपुर में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया परियोजना को एसीएमई द्वारा तैयार किया जा रहा है जिसकी कुल क्षमता 1.2 एमएमटीपीए तक होगी और इसे अलग अलग चरणों में तैयार किया जायेगा, पहला उत्पादन 2027 में होने की उम्मीद है। अपने जीवन काल के दौरान यह परियोजना वैश्विक जीएचजी उत्सर्जन में 54 मिलियन टन कार्बन डाईआक्साइड के समान कमी लाने में मदद करेगी।
एसीएमई के बारे में:
एसीएमई समूह भारत में सबसे बड़े स्वतंत्र नवीकरणीय विद्युत उत्पादकों में से एक है, जिसके पोर्टफोलियो में 5 गीगावाट से अधिक की नवीकरणीय उर्जा क्षमता परिचालन में अथवा क्रियानवयन के विभिन्न स्तरों पर है। वर्ष 2021 में एसीएमई ने बीकानेर, राजस्थान में शायद दुनिया का पहला हरित अमोनिया संयंत्र बनाया। अपने अनुभव और ताकत के आधार पर एसीएमई इलेक्ट्रान से अणुओं तक की एक अग्रणी हरित उर्जा प्रदाता बनने की आकांक्षा रखता है और यह भारत, ओमान और अमेरिका में अनेक हरित हाइड्रोजन और अमोनिया परियोजनाओं को विकसित कर रहा है। इसके पीछे उसका उद्देश्य 2032 तक सी. 10 एमएमटीपीए हरित अमोनिया अथवा उसके समान हाईड्रोन/डेरिवेटिव का पोर्टफोलिया तैयार करना है। भारत को हरित ईंधन का बड़ा केन्द्र बनाने के भारत सरकार के मिशन की अनुरूप् आगे बढ़ते हुये एसीएमई भारत में कई संभावित ग्राहकों के साथ हरित हाइड्रोजन और अमोनिया आपूर्ति के लिये काम कर रहा है। एसीएमई की हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव्ज की अंतरराष्ट्रीय बाजार में विपणन के लिये जापान, मध्य पूर्व, यूरोप और अमेरिका में कार्यालय और प्रतिनिधियों के साथ वैश्विक स्तर पर उपस्थिति है। अधिक जानकारी के लिये कृप्या इस लिंक में जायें http://www.acme.in.
आईएचआई के बारे में:
आईएचआई एक प्रमुख जापानी एकीकृत भारी उद्योग समूह है जिसकी उत्पत्ति 1853 में हुई थी और इसने तटीय मशीनरी, पुल, संयंत्रों, एयरो- इंजन और अन्य विनिर्माण क्षेत्रों में विसतार के लिये अपनी जहाजनिर्माण तकनीक का लाभ उठाया। आईएचआई ने संसाधन, उर्जा और प्र्यावरण, सामाजिक अवसंरचना, औद्योगिक प्रणाली, सामान्य- प्रयोजन मशीनरी, और एयरो इंजन, अंतरिक्ष और रक्षा व्यवसाय खंड में विभिन्न समाधान प्रदान किये हैं। यह अमोनिया फायरिंग के लिये प्रौद्योगिकी विकसित कर रहा है और अर्थव्यवस्था को कार्बन मुक्त करने में मदद करने के लिये कार्बन मुक्त ईंधन अमोनिया आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण कर रहा है। आईएचआई के बारे में अधिक जानकारी के लिये इस लिंक में जायें: https://www.ihi.co.jp/en/
******
एमजी/एआर/आरपी/एमएस
(Release ID: 1998966)
Visitor Counter : 1457
Read this release in:
Urdu