विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 में युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का शुभारंभ किया

Posted On: 18 JAN 2024 8:31PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001YHS7.jpg
युवा वैज्ञानिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेते केंद्रीय मंत्री श्री किरण रिजिजू


केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने 17 जनवरी 2024 को हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिष्ठित युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में सम्मानित वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और युवा प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि भारत का नेतृत्व युवा वैज्ञानिकों की गतिशील और ऊर्जावान शक्ति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने फ्रंटियर सांइसेज के क्षेत्र में इच्छुक शोधकर्ताओं के शिक्षण के लिए एक मंच प्रदान करने में युवा वैज्ञानिक सम्मेलन (वाईएससी) की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

श्री रिजिजू ने अपनी टिप्पणी में कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत युवा वैज्ञानिकों की प्रतिभा का कौशल देखेगा और उससे प्रेरणा लेगा। उन्होंने विज्ञान को आम लोगों से जोड़ने वाले पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में वाईएससी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी राष्ट्र में विकास और जीवन का गुणवत्ता एक ऐसे समाज के निर्माण पर निर्भर करती है जो वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देता है।



https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022Y7D.jpg
युवा शोधकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री किरेन रिजिजू



वैश्विक चुनौतियों के मौजूदा हालात पर प्रकाश डालते हुए श्री रिजिजू ने विश्वास जताया कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे मुद्दों के समाधान में भारतीय युवा वैज्ञानिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अपने अभिवन समाधानों के माध्यम से राष्ट्र को एक स्थायी भविष्य की ओर ले जाने की कल्पना की है। युवा वैज्ञानिक सम्मेलन एक जीवंत मंच के रूप में कार्य करता है। यह मंच 45 वर्ष से कम आयु के युवा स्नातकोत्तर, अनुसंधान विद्वानों, पोस्टडॉक, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, उद्यमियों और अन्वेषकों को एक साथ लाता है। अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों सहित विविध पृष्ठभूमियों से प्रतिभागियों को चुना गया है। देश की वैज्ञानिक सोच में योगदान देने वाले अनुभवों, विचारों और चर्चाओं के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना ही सम्मेलन का उद्देश्य है।

सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के विज्ञान मीडिया संचार सेल (एसएमसीसी) ने युवा वैज्ञानिक सम्मेलन के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों पर प्रचार, प्रसार और दिखाने की व्यवस्था की है।

******

एमजी/एएम/आरकेजे/एजे


(Release ID: 1997636) Visitor Counter : 341


Read this release in: English , Urdu