रक्षा मंत्रालय

नौसेना प्रमुख ने आईएनएस शिवाजी में क्रांतिकारी स्वच्छ एवं हरित CO2-आधारित एयर कंडीशनिंग संयंत्र का उद्घाटन किया - हरित प्रौद्योगिकी को अपनाने की दिशा में छलांग

Posted On: 17 JAN 2024 6:20PM by PIB Delhi

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने 17 जनवरी 24 को आईएनएस शिवाजी में अनूठे CO2 आधारित एयर कंडीशनिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह एसी प्लांट अपनी तरह का पहला है और जहाजों पर एचएफसी (हाइड्रो फ्लोरो कार्बन) और एचसीएफसी (हाइड्रो क्लोरो फ्लोरो कार्बन) आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम को प्रतिस्थापित करने के लिए तैयार है। यह कदम 2028 से एचएफसी और एचसीएफसी आधारित सिंथेटिक रेफ्रिजरेंट को चरणबद्ध तरीके से बंद करने से संबंधित 2016 के किगाली समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है और ट्रांसक्रिटिकल CO2 आधारित एयर कंडीशनिंग प्लांट इस दिशा में पहला कदम है। यह तकनीक जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों के अनुरूप है और टिकाऊ हरित विकल्पों की दिशा में भारतीय नौसेना की पहल का समर्थन करती है।

यह एयर कंडीशनिंग प्लांट उन्नत डिजिटल नियंत्रण प्रणाली और प्लांट को चलाने के लिए किफायती जनशक्ति वाली स्मार्ट प्रौद्योगिकी एकीकरण से सुसज्जित है। इस प्रणाली को आईआईएससी, बैंगलोर के सहयोग से विकसित किया गया है, जो सशस्त्र बलों में भविष्य की प्रौद्योगिकी को शामिल करने की दिशा में रक्षा-अकादमिक तालमेल को बढ़ावा देने का सबूत है। इस प्रौद्योगिकी की सफलता न केवल नौसेना को अत्याधुनिक मशीनरी प्रदान करेगी, बल्कि वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन बाजार में व्यापक अनुप्रयोग की क्षमता भी प्रदान करेगी।

उद्घाटन समारोह में आईएनएस शिवाजी के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर मोहित गोयल, बैंगलोर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) के सीईओ एवं एफएसआईडी प्रोफेसर बी गुरुमूर्तिटाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री अमित शर्मा और बैंगलोर स्थित त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री अरुण मोटे भी उपस्थित थे।

*****

एमजी/एआर/आर/डीवी



(Release ID: 1997065) Visitor Counter : 211


Read this release in: English , Urdu , Marathi