इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में युवा भारतीयों के लिए बहुत दूर तक निर्णायक बदलाव हुआ : राज्‍य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर


श्री राजीव चंद्रशेखर ने युवा भारतीयों को एमईआईटीवाई में आमंत्रित किया, उनके साथ नोएडा में बोट विनिर्माण इकाई का दौरा किया

Posted On: 16 JAN 2024 7:59PM by PIB Delhi

“युवा भारतीयों के पास, आज, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की सुविधा है। वे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए चिप्स और बिल्डिंग सिस्टम डिजाइन कर रहे हैं। इसलिए, युवा भारतीय अब नए भारत के राजदूत बन रहे हैं, वे नए भारत के प्रतीक हैं, ”केन्‍द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर मंगलवार को युवाओं के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।

तीन युवा भारतीयों - नई दिल्ली के केरल स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा गौरी नंदना एम, नगालैंड के इनोवेटिव री-डायमेंशन गेम के सह-संस्थापक पेक्रू पिएन्यू; और आईआईटी दिल्ली की वरिष्ठ पीएचडी शोध छात्रा तुशा तान्या उन भारतीय चयनित उम्मीदवारों में से हैं, जिन्होंने रविवार को श्री राजीव चन्द्रशेखर के खुले निमंत्रण का जवाब दिया था। उन्होंने युवा भारतीयों को बोट की मेक-इन-इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई का दौरा करने का निमंत्रण दिया।  

मंत्री ने उनके प्रश्नों, चिंताओं का समाधान किया और उनके भविष्य के करियर प्रक्षेप पथ के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि नए भारत में युवा भारतीयों के लिए अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं। इस बातचीत के दौरान, मंत्री ने एक उद्यमी और एक चिप डिजाइनर के रूप में अपने अनुभव से युवा भारतीयों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सबक सीखे।

मंत्री ने कहा, “पहले दिन से ही अत्यधिक स्पष्ट और दृढ़ रहें; किसी भी आकस्मिक या आवेगपूर्ण कार्य में शामिल होने से बचें। अचानक उद्यम शुरू करने से बचें। इसके बजाय, फोकस और उद्देश्य बनाए रखें। मुख्य बात यह है कि पाठ्यक्रम में बने रहें, यह समझते हुए कि तत्काल संतुष्टि कभी कभार मिलती है। कोई त्वरित जीत नहीं होती. यदि अच्छा होता है, तो आप भाग्यशाली हैं, लेकिन यदि नहीं - तो आपके पास उतार-चढ़ाव के बावजूद रास्ते पर बने रहने का स्वभाव होना चाहिए। जब तक आप इस बारे में स्पष्ट हैं कि आप क्या निर्माण कर रहे हैं, दिन के अंत में, या, बल्कि, इस प्रयास के दूसरे पक्ष में, आप कुछ सफलता प्राप्त करेंगे।”

बातचीत के बाद, श्री राजीव चंद्रशेखर ने तीन युवा भारतीयों के साथ दिल्ली-एनसीआर में बोट फैक्ट्री का दौरा किया, जहां उन्होंने सह-संस्थापक श्री अमन गुप्ता के साथ चर्चा की। उन्होंने सुविधा का दौरा किया, कर्मचारियों से मुलाकात की और प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड की असेंबली इकाई का पता लगाया।

तीनों युवा भारतीयों को बोट के नेतृत्व के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र में शामिल होने, भारत में उनकी यात्रा और अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अपनाए गए रास्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला। विनिर्माण इकाई की अपनी यात्रा के दौरान, उन्हें मेक इन इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई की जटिल कार्यप्रणाली को समझने का अनूठा मौका मिला।

श्री राजीव चन्द्रशेखर ने उन तीन युवाओं में से प्रत्येक को स्टीव जॉब्स द्वारा लिखित एक पुस्तक उपहार में दी, जिन्हें उनके जीवन और योगदान से प्रेरणा मिली।

बोट के नेतृत्व ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रदान किए गए महत्वपूर्ण समर्थन को दर्शाया, इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इस समर्थन ने उनके विचार और उत्पाद को बढ़ाने की उनकी क्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भारत को वैश्विक नवाचार केंद्र बनाने में उनके अथक प्रयासों के लिए भी मंत्री को धन्यवाद दिया।

“इस राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर, बोट हमारे देश भर में पनप रहे जीवंत उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में भारत सरकार की अभिन्न भूमिका को सलाम करते हुए कृतज्ञता के स्वर में शामिल होता है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरक दृष्टि 'विकसित भारत 2047' हमारे संगीत की हर धुन में गूंजती है, जो न केवल 'मेक इन इंडिया', बल्कि 'मेक फॉर द वर्ल्ड' की हमारी महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देती है। हम खुद को सिर्फ एक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड से कहीं अधिक देखते हैं। ; हम एक उभरते भारत के जीवंत साउंडट्रैक का निर्माण कर रहे हैं, एक समय में एक साहसिक और विघटनकारी स्वर। प्रत्येक बोट उत्पाद भारतीय प्रतिभा की शक्ति का प्रमाण है, जिसे विश्व मंच को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। आज, दुनिया भारत के युवाओं की ताकत से आश्चर्यचकित है और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक के निर्माण में कैसे योगदान दिया है। और व्यक्तिगत रूप से, मैं श्री राजीव चन्द्रशेखर जी को अपना हार्दिक धन्यवाद देता हूं, जिनके अथक प्रयास और भारत की युवा, विघटनकारी ऊर्जा में अटूट विश्वास एक प्रकाशस्तंभ के रूप में काम करता है क्योंकि हम सामूहिक रूप से वैश्विक नवाचार की अगली लहर को शक्ति प्रदान करते हैं, ”श्री अमन गुप्ता ने कहा, बोट के सह-संस्थापक।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री राजीव चंद्रशेखर ने पिछले नौ वर्षों में मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम, सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने और वेब3, एचपीसी और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने की दिशा में भारत की ओर से हासिल की गई प्रगति के बारे में बताया।

उन्‍होंने कहा, “हमारे देश में दो बहुत महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं, वे हैं -केंद्रित, परिश्रमी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और गरीब कल्याण नीतियां, जिन्होंने 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला है। आज राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस है, और बेहद गहन, निर्णायक परिवर्तन हुआ है - हम एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं, जहां 2014 में कम स्टार्टअप से, हमारे पास 1 लाख से अधिक स्टार्टअप और 112 यूनिकॉर्न हैं। आज, किसी भी युवा भारतीय को किसी प्रसिद्ध उपनाम की आवश्यकता नहीं है - और हमारे युवा भारतीयों की रचनात्मकता और कड़ी मेहनत की बदौलत, हमने इतना  ऊर्जावान  और व्यापक स्टार्टअप इकोसिस्टम सुनिश्चित किया है। हमारा विजन है कि आने वाले 10 वर्षों में, हमारे पास 10 लाख स्टार्टअप होंगे, और हम 10,000 यूनिकॉर्न  का सृजन करेंगे।”

*****

एमजी/एआरएम/केपी/आरके


(Release ID: 1996788) Visitor Counter : 209


Read this release in: Urdu , English