मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. अभिजीत मित्रा ने आज उदयपुर, राजस्थान में पशुपालन और डेयरी के आंकड़ों में सुधार करने संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन समिति की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया


इस समिति का उद्देश्य आवश्यक डेटा से संबंधित कमी की पहचान करके उपयुक्त उपायों की सिफारिश करना है

Posted On: 16 JAN 2024 4:31PM by PIB Delhi

पशुपालन और डेयरी विभाग के पशुपालन आयुक्त डॉ. अभिजीत मित्रा ने आज उदयपुर, राजस्थान में पशुपालन और डेयरी के आंकड़ों में सुधार करने संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन समिति (टीसीडी) की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया।

समिति का उद्देश्य आवश्यक डेटा से संबंधित कमी की पहचान करके उपयुक्त उपायों की सिफारिश करना, केंद्र, राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अपनाई जाने वाली सांख्यिकीय पद्धति पर विचार-विमर्श करना तथा इस सिलसिले में सिफारिश करना, पशुपालन, डेयरी से संबंधित नमूना सर्वेक्षण के संचालन में मार्गदर्शन प्रदान करना और इस बारे में दी गईं सिफारिशों को लागू करने की निगरानी करना है।

 

पशुपालन, डेयरी विभाग पशुधन उत्पादन, संरक्षण, बीमारियों से सुरक्षा और स्टॉक में सुधार तथा डेयरी विकास से संबंधित मामलों के साथ-साथ दिल्ली दुग्ध योजना (डीएमएस) और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) से संबंधित मामलों के लिए भी उत्तरदायी है। विभाग पशुपालन और डेयरी विकास के क्षेत्र में नीतियों को बनाने और कार्यक्रम को तैयार करने में राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श देता है। विभाग का मुख्य जोर पशु उत्पादकता में सुधार के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में अपेक्षित बुनियादी ढांचे का विकास करना, स्वास्थ्य देखभाल के प्रावधान के माध्यम से पशुधन का संरक्षण और रक्षा करना तथा राज्यों को वितरण के लिए बेहतर जर्मप्लाज्म के विकास के लिए केंद्रीय पशुधन फार्मों (मवेशी, भेड़ और मुर्गी) को मजबूत करना है।

समिति ने राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के स्टॉक, इनमें कमियां और सुधार की जरूरतों की विस्तार से समीक्षा की है और वार्षिक डेटा संग्रह की पद्धति में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास सीताराम भाले, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग के सलाहकार (सांख्यिकी) श्री जगत हजारिका, श्री राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, आईसीएआर-आईएएसआरआई सह टीसीडी सह-अध्यक्ष, श्री वी.पी. सिंह, निदेशक सह टीसीडी सदस्य सचिव तथा केंद्र और राज्य सरकारों के टीसीडी के अन्य वरिष्ठ सदस्य और एनडीआरआई, एनडीडीबी, आईसीएआर-आईएएसआरआई के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

***

एमजी/एआर/आईएम/एसके/एसके


(Release ID: 1996736) Visitor Counter : 274
Read this release in: English , Urdu , Tamil