रक्षा मंत्रालय

वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने नौसेना संचालन महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया

Posted On: 15 JAN 2024 8:27PM by PIB Delhi

वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने 15 जनवरी 2024 को नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। 38वें इंटीग्रेटेड कैडेट कोर्स, नौसेना अकादमी, गोवा के पूर्व छात्र  ए एन प्रमोद को  01 जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। यह फ्लैग ऑफिसर दरअसल एक कैट '' सी किंग एयर ऑपरेशंस ऑफिसर और संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स युद्ध विशेषज्ञ हैं। उन्होंने डीएसएससी वेलिंगटन (नीलगिरी) में स्टाफ कोर्स और एनडब्ल्यूसी, गोवा में नेवल हायर कमांड कोर्स किया।

उनकी महत्वपूर्ण जलपोत नियुक्तियों में फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर, वेस्टर्न फ्लीट, आईएन जहाजों अभय, शार्दुल और सतपुड़ा की कमान, कार्यकारी अधिकारी राजपूत, एससीओ सुजाता और जीओ II किरपान शामिल हैं। उन्होंने पोर्ट ब्लेयर में नेवल एयर स्टेशन, उत्क्रोश की कमान संभाली और डीएसएससी, वेलिंगटन में डायरेक्टिंग स्टाफ भी थे।

फ्लैग ऑफिसर ने नौसेना मुख्यालय में डिप्टी कमांडेंट, आईएनए, एसीएनएस (एयर) और महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग की नियुक्तियां की हैं। फ्लैग ऑफिसर का विवाह श्रीमती अम्बिली प्रमोद से हुआ है। उनके दो बच्चे चित्रांजलि और सिद्धांत हैं।

***

एमजी/एआर/आरआरएस



(Release ID: 1996441) Visitor Counter : 314


Read this release in: English , Urdu