भारी उद्योग मंत्रालय
ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए पीएलआई योजना की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालने और चर्चा करने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय कल एक ऑटो पीएलआई कॉन्क्लेव आयोजित करेगा
सरकार ने पहले ही अपनी परीक्षण एजेंसियों के माध्यम से उन वाहनों को अनुमोदन प्रमाणपत्र जारी करना शुरू कर दिया है जो पीएलआई प्रोत्साहन के लिए अर्हता प्राप्त कर रहे हैं, ओईएम के लगभग 22 मॉडल/वेरिएंट को पीएलआई लाभों के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई है
Posted On:
15 JAN 2024 6:06PM by PIB Delhi
ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की मुख्य विशेषताओं पर चर्चा और प्रकाश डालने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय कल यानी 16 जनवरी, 2024 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में एक ऑटो पीएलआई कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। पीएलआई उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी उत्पादों के घरेलू विनिर्माण क्षमता को बढ़ावा देने और ऑटोमोटिव विनिर्माण मूल्य श्रृंखला में निवेश आकर्षित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है।
कॉन्क्लेव की अध्यक्षता केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय करेंगे। भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सरकार ने पहले ही अपनी परीक्षण एजेंसियों के माध्यम से उन वाहनों को अनुमोदन प्रमाणपत्र जारी करना शुरू कर दिया है जो पीएलआई प्रोत्साहन के लिए अर्हता प्राप्त कर रहे हैं और ओईएम के लगभग 22 मॉडल/वेरिएंट को पीएलआई लाभों के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई है, जबकि कई अन्य ऑटोमोटिव एडवांस घटकों को शीघ्र ही प्रमाणित किए जाने की संभावना है।
हाल ही में, भारी उद्योग मंत्रालय ने भी इस योजना को वित्तीय वर्ष 2027-28 तक बढ़ा दिया है और वर्ष 2023-24 के लिए प्रोत्साहन का वितरण अप्रैल 2024 से शुरू होगा। इस विस्तार से कंपनियों को ईवी के नए मॉडल या नई प्रौद्योगिकियों के लिए आवेदन करने में भी लाभ होगा जिन्हें भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, ऑटो पीएलआई कॉन्क्लेव का उद्देश्य पीएलआई प्रोत्साहनों के लिए वाहनों/प्रौद्योगिकियों को मंजूरी देने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं पर चर्चा करना और कुछ प्रौद्योगिकियों/वाहनों का प्रदर्शन करना है जो पीएलआई योजना से लाभान्वित होंगे।
*****
एमजी/एआर/आरपी/पीएस
(Release ID: 1996373)
Visitor Counter : 174