नीति आयोग

भारत में युवाओं द्वारा संचालित समावेशी उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना : भारत में यूथ को:लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग के छठे संस्करण के लिए आवेदन मांगे गए हैं

Posted On: 12 JAN 2024 8:38PM by PIB Delhi

भारत में यूथ को:लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग 2023-2024 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 50 युवाओं के नेतृत्व वाले सामाजिक स्टार्ट-अप को उनके व्यवसायों को बढ़ाने में सहायता की जाएगी।
इच्छुक स्टार्टअप इन विषयों के तहत अपना आवेदन जमा कर सकते हैं : छोटे और सीमांत किसानों के लिए कृषि फिनटेक और इंश्योरटेक, स्वदेशी समूहों, जनजातीय समुदायों के लिए सहायक प्रौद्योगिकी और अभिनव समाधान। कुछ स्टार्टअप्स को शुरुआती (सीड) अनुदान से भी सहयोग दिया जाएगा।


लोकार्पण के अवसर पर यूएनडीपी इंडिया की रेजिडेंट प्रतिनिधि इसाबेल त्सचान ने कहा कि भारत अपनी महत्वपूर्ण युवा आबादी के साथ जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठाता है। इसमें लगभग 40 प्रतिशत आबादी 13 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बीच की है। युवाओं की प्रगतिशील क्षमता को सामने लाने के लिए हमें अवसर और उचित सहायता तंत्र को विकसित करना होगा। यूएनडीपी के तहत हम सरकार निजी क्षेत्र और नागरिक समाज संगठनों के साथ साझेदारी में युवाओं की अवसरों तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


18-29 आयु वर्ग के युवा जो ठोस मुद्दों का हल तलाश सकें, सार्थक सह-नवाचार के अवसरों को बढ़ावा दे सकें साथ ही समाधान खोजने में समर्पित हों। ऐसे युवा उद्यमियों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।


चयनित विजेताओं और निर्णायक दौर में पहुंचने वालों को अपने उद्यमशीलता और नेतृत्व कौशल को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन स्प्रिंगबोर्ड कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में सर्वोत्तम परिणाम देने वाली टीमें जून 2024 में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय युवा को:लैब शिखर सम्मेलन में अपने व्यावसायिक विचारों को रखने में सक्षम होंगी।




कार्यक्रम में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव ने कहा कि भारत में 30 वर्ष से कम आयु के 70 करोड़ (700 मिलियन) लोग हैं। अगले 20 वर्षों में दुनिया भर में 5 में से 1 कामगार भारतीय होगा। मैं यूथ को:लैब के इनोवेशन संवाद और इसके अवसरों में तेजी से फैलने वाली ऊर्जा देखता हूं जो युवा और महत्वाकांक्षी लोगों को एक साथ आने और मंच के माध्यम से वैश्विक कल्याण के लिए समर्पित नेटवर्क बनाने के लिए जगह बना रही है। इस वर्ष के यूथ को:लैब के सभी 3 विषयों में भारत में पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई है। एआईएम कृषि आधारित स्टार्ट-अप का सहयोग करने के लिए मंच बनाने को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ भी काम कर रहा है। इसी तरह हम सहायक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कई किफायती और अनूठे समाधान पाने की राह पर हैं। हम अटल इनोवेशन मिशन में बंगलुरु में भारत का पहला सहायक टेक इनक्यूबेटर बनाने में मदद कर रहे हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारी सतत विकास आकांक्षाओं के कुछ प्रमुख समाधान सम्मिलित प्रयासों से आएंगे और उस उद्देश्य की दिशा में यूथ को:लैब एक महान पहल है।




सिटी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशु खुल्लर ने कहा कि पिछले वर्ष की सफलता के बाद यूथ को:लैब के नवीनतम संस्करण के लोकार्पण से जुड़कर हमें बेहद गर्व है। व्यवसाय और सीएसआर प्रयासों के माध्यम से सिटी भारत में युवाओं व युवा उद्यमियों के दृष्टिकोण एवं आकांक्षाओं का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत में 2019 में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से यूथ को:लैब को लॉन्च किया गया था। इस सहयोग के माध्यम से यूथ को:लैब ने भारत में पांच राष्ट्रीय थीम-विशिष्ट युवा सामाजिक नवाचार व उद्यमिता संवाद आयोजित किए। इनमें पैनल चर्चा, कार्यशालाएं, संवाद और वेबिनार जैसे कई प्रकार के कार्यक्रम शामिल हैं।


साझेदारों का परिचय
यूथ को:लैब के बारे में


संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और सिटी फाउंडेशन द्वारा 2017 में सह-निर्मित यूथ को:लैब का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों के लिए युवाओं को सशक्त बनाने और उनमें निवेश करने के लिए एक साझा एजेंडा स्थापित करना है ताकि वे नेतृत्व, सामाजिक नवोन्मेषण और उद्यमिता के माध्यम से सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के कार्यान्वयन में तेजी ला सकें। अधिक जानकारी के www.youthcolab.org पर जाएं या @youthcolab को फॉलो करें।


यूएनडीपी के बारे में संयुक्त राष्ट्र संगठन के तहत यूएनडीपी गरीबी और असमानता के अन्याय को समाप्त करने और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाला अग्रणी संगठन है। 170 देशों में विशेषज्ञों और साझेदारों के व्यापक नेटवर्क के साथ काम करते हुए हम लोगों और पर्यावरण के लिए एकीकृत स्थायी समाधान खोजने में राष्ट्रों की मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.undp.org पर जाएं या @undp को फॉलो करें।
सिटी फाउंडेशन के बारे में
सिटी फाउंडेशन विश्व में कम आय वाले समूह में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। हम ऐसे प्रयासों में निवेश करते हैं जो वित्तीय समावेशन को बढ़ाते हैं। युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को उत्प्रेरित करते हैं और आर्थिक रूप से जीवंत समाज के निर्माण के लिए नए दृष्टिकोण की कल्पना करते हैं। सिटी फाउंडेशन का 'परोपकार से भी अधिक' दृष्टिकोण हमारे मिशन को पूरा करने और विचार नेतृत्व और नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने के लिए सिटी और उसके लोगों की प्रचुर विशेषज्ञता का लाभ उठाता है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.citigroup.com पर संपर्क करें या @Citi को फोलो करें।

अटल इनोवेशन मिशन के बारे में:


अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) हमारे देश भर में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बनाने और उसे बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। एआईएम का उद्देश्य अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नए कार्यक्रम और नीतियां विकसित करना, विभिन्न हितधारकों के लिए मंच और सहयोग के अवसर प्रदान करना और देश के नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र की निगरानी के लिए एक छत्र संरचना बनाना है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए www.aim.gov.in पर जाएं।

***

एमजी/एएम/आरकेजे



(Release ID: 1995767) Visitor Counter : 459


Read this release in: English , Urdu