विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने थर्टी मीटर टेलीस्कोप की प्रगति पर चर्चा के लिए हवाई का दौरा किया

Posted On: 11 JAN 2024 6:00PM by PIB Delhi

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के हवाई में मौना की का दौरा किया और थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी) परियोजना की प्रगति में चुनौतियों और उन्हें दूर करने के स्वरूपों पर चर्चा की।

थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी) एक 30 मीटर व्यास वाला प्राथमिक दर्पण ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड दूरबीन है जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका में हवाई के मौना की में स्थापित किया जा रहा है। भारत इस परियोजना में एक संस्थापक-सदस्य के रूप में भागीदार है जिसका उद्देश्य ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड खगोल विज्ञान के माध्यम से ब्रह्मांड में नई संभावनाएं खोलना है। इस परियोजना में भारतीय भागीदारी को वर्ष 2014 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति दी गई थी।

प्रोफेसर अभय करंदीकर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने हवाई में थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी) इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी (टीआईओ) बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर हेनरी यांग, टीआईओ के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर रॉबर्ट किर्शनर और थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी) परियोजना प्रबंधकों से 9 जनवरी 2024 मुलाकात की।

चर्चा थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी) की वर्तमान स्थिति, विशेष रूप से मौना की साइट, सिविल निर्माण की शुरुआत, वर्तमान फंडिंग स्थिति, परियोजना के लिए इन-काइंड डिलिवरेबल्स की दिशा में अब तक की गई प्रगति और वर्तमान परिदृश्य में अपेक्षित समयसीमा के संबंध में पर केंद्रित थी।

श्री स्कॉट सैकी, सदन के अध्यक्ष, हवाई राज्य विधानमंडल, श्री जॉन कोमेजी, अध्यक्ष, मौना की स्टीवर्डशिप एंड ओवरसाइट अथॉरिटी, श्री मिच रोथ, मेयर हवाई काउंटी, सुश्री काइउ किमुरा, मूल निवासी हवाईयन और इमिलोआ एस्ट्रोनॉमी सेंटर के कार्यकारी निदेशक, श्री टोबी तानिगुची, केटीए सुपरस्टोर्स के अध्यक्ष, श्री पुआ इशिबाशी, मूल निवासी हवाईयन और हवाई भूमि और प्राकृतिक संसाधन विभाग के राज्य, डॉ. किमो अल्मेडा, मूल निवासी हवाईयन और वर्ष 2024 के हवाई काउंटी मेयर पद के प्रत्याशी के साथ भी अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं।

जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें निर्णय लेने में मूल हवाई वासियों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करना, वर्तमान परिस्थितियों में परियोजना को आगे बढ़ाना शामिल है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल को परियोजना के प्रत्येक पहलू, मूल हवाई वासियों को शामिल करने, वित्त पोषण की उपलब्धता और संभावनाओं, सुविधा के नागरिक निर्माण के साथ-साथ थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी) की स्थापना के लिए विकासात्मक गतिविधियों से अवगत कराया गया।

A group of people standing in a room with flagsDescription automatically generated

*****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/डीए


(Release ID: 1995336) Visitor Counter : 221


Read this release in: English , Urdu