पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पंचायती राज मंत्रालय 09 से 12 जनवरी 2024 की अवधि में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो -2024 में 'स्मार्ट पंचायत' को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाएगा

Posted On: 08 JAN 2024 7:57PM by PIB Delhi

पंचायती राज मंत्रालय 09-12 जनवरी 2024 की अवधि में गुजरात सरकार के औद्योगिक प्रदर्शनी ब्यूरो (आईएनडीईएक्सबी) द्वारा आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो - 2024 में 'स्मार्ट पंचायत' का प्रदर्शन करने के लिए एक स्टॉल लगाएगा। मंत्रालय पहली बार इस प्रकार के एक्सपो कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा है।

इस स्टॉल में मंत्रालय की प्रमुख योजना स्वामित्व’, स्मार्ट पंचायत भवन, पंचायत भवन में सौर ऊर्जा जैसी पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देना, सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) को बढ़ावा देना और ईज ऑफ लिविंग के लिए ग्राम पंचायत भवन में सीएससी के सह-स्थान, पंचायत निवासियों द्वारा करों/शुल्कों के लिए डिजिटल भुगतान आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश में पंचायतों के लिए वन स्टॉप सूचना मंच प्रदान करने के लिए 'मेरी पंचायत एप्लीकेशन' को बढ़ावा देना, 'ग्राम मंच एप्लिकेशन' को बढ़ावा देना, स्थानिक नियोजन की सुविधा प्रदान करना जैसे ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानिक नियोजन की सुविधा प्रदान करना शामिल है। इनमें विभिन्न हितधारकों के लिए पर्याप्त निवेश और व्यापार के अवसर भी शामिल हैं। यह स्टॉल पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को 'स्मार्ट पंचायत' के विचार से अवगत कराने का अवसर भी प्रदान करेगा, जिसे पंचायती राज मंत्रालय राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों के सहयोग से अपनी उपलब्धियों के की प्राप्ति की दिशा में कोशिश कर रहा है। इंडेक्सबी ने 'स्मार्ट पंचायत' विषय पर मंत्रालय द्वारा स्टॉल नंबर पी-27 की स्थापना के लिए हॉल नंबर 12 में 66 वर्ग मीटर का क्षेत्र आवंटित किया है।

********

एमजी/एआर/एके/एजे


(Release ID: 1994388) Visitor Counter : 284


Read this release in: English , Urdu