कोयला मंत्रालय
आठवें दौर की वाणिज्यिक कोयला खानों की नीलामी के प्रति जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई
Posted On:
05 JAN 2024 4:38PM by PIB Delhi
केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी द्वारा 15 नवंबर, 2023 को वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी का 8वां दौर शुरू किया गया था। इस दौर के लिए प्री-बिड बैठक 12 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें 50 से अधिक बोलीदाताओं ने भाग लिया था।
आठवें दौर के लिए बोली जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2024 है। 8वें दौर में प्राप्त बोलियां 30 जनवरी, 2024 को बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली जाएंगी।
8वें दौर में, 39 कोयला खानों की पेशकश की गई है, जिनमें से 35 कोयला खानों को 8वें दौर के तहत ~77 मिलियन टन (एमटी) की संचयी पीक रेटेड क्षमता (पीआरसी) के साथ पेश किया गया है और 4 कोयला खानों को 30 मिलियन टन के संचयी पीआरसी के साथ 7वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत पेश किया गया है। मौजूदा 8वें दौर में उद्योग जगत की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई है, यह तथ्य इस बात से स्पष्ट होता है कि कई साइट-विज़िट अनुरोधों के साथ-साथ बोलीदाताओं के अनेक प्रश्न प्राप्त हुए हैं। यह पारदर्शी वाणिज्यिक कोयला नीलामी की उस व्यवस्था में उद्योग के विश्वास को दर्शाता है, जिसका प्रधानमंत्री द्वारा जून 2020 में शुभारंभ किया गया था।
***
एमजी/एआर/आईपीएस/एसके
(Release ID: 1993599)
Visitor Counter : 204