पर्यटन मंत्रालय

पर्यटन मंत्रालय ने पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मंत्रालय के साथ सहयोग से अमृत धरोहर क्षमता निर्माण योजना 2023 का शुभारंभ किया

Posted On: 08 DEC 2023 8:37PM by PIB Delhi

पर्यटन मंत्रालय (एमओटी) ने पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के साथ सहयोग से 8 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) को हरियाणा में रामसर स्थल, सुल्तानपुर राष्ट्रीय पार्क में अमृत धरोहर क्षमता निर्माण योजना-2023 के अंतर्गत वैकल्पिक आजीविका कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPN7.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0028WR9.jpg

इस पहल के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था आईआईटीटीएम,एमओईएफसीसी के साथ सहयोग से विभिन्न रामसर स्थलों पर स्थानीय समुदाय सदस्यों का क्षमता निर्माण करेगा। इससे इन स्थलों पर प्राकृतिक पर्यटन को मजबूत करने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को आजीविका का विकल्प प्रदान किया जा सकेगा। राज्य वन विभाग की सहायता से सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य के निकट स्थानीय समुदाय में से कुल 30 भागीदारकों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण देकर प्राकृतिक गाइड के रुप में प्रमाणित किया जाएगा।

अमृत धरोहर : अमृत धरोहर पहल की घोषणा वर्ष 2023-24 के बजट में  भाग के रुप में की गई थी। एमओईएफसीसी द्वारा जून 2023 में शुरु किए इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में रामसर स्थलों पर विशिष्ट संरक्षण महत्वों को प्रोत्साहन दिया जाता है। जिससे स्थानीय आजीविका को समर्थन और रोजगार के अवसरों का सृजन होता है। इस पहल का कार्यान्वयन एक समान ध्येय के लिए कार्य कर रहे विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियो,राज्य आद्रभूमि प्राधिकरण,औपचारिक और अनौपचारिक संस्थानों और व्यक्तियों के साथ अभिसारिता द्वारा होना है।

इस पहल के प्राकृतिक पर्यटन और आद्रभूमि घटक का कार्यान्वयन एमओटी ओर एमओईएफसीसी द्वारा संयुक्त रुप से देश भर में रामसर स्थलों में प्राकृतिक पर्यटन की क्षमता का दोहन कर आजीविका अवसरों में बढोत्तरी करने के लक्ष्य के साथ हुई है। वैकल्पिक आजीविका कार्यक्रम (एएलपी) के अंतर्गत स्थानीय समुदायों के लिए एमओटी और एमओईएफसीसी द्वारा प्रथम चरण में सुल्तानपुर पांच प्राथमिकता रामसर स्थलों में से एक है। अन्य स्थलों में ओडिशा में भितरकणिका और चिलिका तथा मध्यप्रदेश में यशवंत सागर और सिरपुर सम्मिलित हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक सुश्री मनीषा सक्सेना ने पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. सुजीत कुमार बाजपेयी,प्रोफेसर आलोक शर्मा,निदेशक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान (आईआईटीटीएम),श्री राजेन्द्र प्रसाद जिला वन्य-जीव और साइट मैनेजर सुल्तानपुर रामसर स्थल, एमओईएफसीसी के अधिकारियों और हरियाणा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

*****

एमजी/एआर/एजे



(Release ID: 1992564) Visitor Counter : 130


Read this release in: English