भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जीवीके पावर (गोइंदवाल साहिब) लिमिटेड की शत-प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 02 JAN 2024 7:38PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जीवीके पावर (गोइंदवाल साहिब) लिमिटेड की शत-प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, पंजाब सरकार का पूर्ण स्वामित्व वाला एक उपक्रम है। पूर्ववर्ती पंजाब राज्य बिजली बोर्ड (पीएसईबी), विद्युत आपूर्ति अधिनियम, 1948 के तहत 01 फरवरी, 1959 को गठित एक वैधानिक निकाय था। पंजाब सरकार द्वारा दिनांक 16 अप्रैल, 2010 को जारी अधिसूचना संख्या 1/9/08-ईबी(पीआर)196 के तहत पीएसईबी को “असमूहीकृत” करके उसे दो अलग-अलग संस्थाओं - पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल)- में विभाजित किया गया था।

जीवीके पावर (गोइंदवाल साहिब) लिमिटेड, दिसंबर 1997 में निगमित हुई, जीवीके एनर्जी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जो बदले में जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी है। यह 540 कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र के माध्यम से बिजली उत्पादन में संलग्न है।

प्रस्तावित संयोजन समाधान योजना से संबंधित है जिसमें सफल समाधान आवेदक घोषित होने के बाद पीएसपीसीएल द्वारा जीवीके पावर (गोइंदवाल साहिब) लिमिटेड का शत-प्रतिशत अधिग्रहण शामिल है। (प्रस्तावित संयोजन)

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा।  

****

एमजी/एआर/आर/डीवी


(Release ID: 1992536) Visitor Counter : 430


Read this release in: English , Urdu