कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत के सभ्यतागत लोकाचार और पारंपरिक शिल्प कौशल का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करती है

Posted On: 26 DEC 2023 8:07PM by PIB Delhi

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत के सभ्यतागत लोकाचार और पारंपरिक शिल्प कौशल का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत की सदियों पुरानी गुरु-शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए आजीविका कमाने का विकल्प प्रदान करती है।

उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड रिसर्च (यूपीआईडीआर) द्वारा आज एक जिला एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (ओडीओपी/वीएसएसवाई) का समापन कार्यक्रम लखनऊ परिसर में आयोजित किया गया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में लगभग 1300 लाभार्थी कारीगरों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने लाभार्थी कारीगरों को उनके डिजाइन आधारित समसामयिक उत्पादों के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर यूपीआईडीआर, 2017 के बाद की यात्रा पर एक पुस्तक "जर्नी कंटिन्यूज़" का डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा विमोचन किया गया।

कारीगरों और लाभार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 से पहले न तो किसी सरकार ने इस समुदाय के लिए कुछ किया और न ही उनके उत्थान की चिंता की।

मंत्री ने कहा कि 2014 में जब श्री नरेन्‍द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तब से उन्होंने कारीगर समुदाय के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे पारंपरिक उत्पादों की मांग बढ़ी है और पारंपरिक उद्योग में भी तेजी आई है। उनके उत्पादों को वैश्विक पहचान के साथ-साथ वैश्विक बाजार भी मिला है। प्रधानमंत्री हमेशा "वोकल फॉर लोकल" मंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं, जो एक नए "आत्मनिर्भर भारत" का निर्माण कर रहा है, जिसका प्रभाव आने वाले वर्षों में वैश्विक क्षेत्र में और अधिक दिखाई देगा।

उन्होंने कहा, "जब देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब देश के विकास की बागडोर आज की युवा पीढ़ी के हाथों में होगी, जो पारंपरिक उत्पादों को एक अलग स्तर पर ले जा रहे हैं।"

उन्होंने ऐसे सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए यूपीआईडीआर के अध्यक्ष को भी बधाई दी, जो हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा कर रहा है।

लाभार्थी कारीगरों को संबोधित करते हुए यूपीआईडीआर की अध्यक्ष सुश्री क्षिप्रा शुक्ला ने कहा, आज का कार्यक्रम हमारे प्रधानमंत्री के "आत्मनिर्भर भारत" मंत्र के पदचिन्‍हों पर चलते हुए देश के विकास में योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने नेतृत्व में सभी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया है, जिसका लाभ आम आदमी को मिला है, जो अविश्वसनीय है।

उन्होंने कहा, यूपीआईडीआर के लिए ये कारीगर महज कारीगर नहीं हैं, बल्कि ये देश का भविष्य हैं जो हमारे देश की विकास यात्रा में हमारे साथ खड़े हैं।

यूपीआईडीआर के निदेशक प्रांजल यादव ने डॉ. जितेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजना 2018-19 में शुरू की गई थी, जिसके माध्यम से कारीगरों को टूल किट, 10 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ-साथ वजीफा और ऋण के माध्यम से बैंक की वित्तीय सहायता भी मिल रही है। यह एक गेम चेंजर रहा है क्योंकि वे अपनी जड़ों की ओर वापस आ रहे हैं और अगली पीढ़ी को अपने पुराने शिल्प सिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित डिप्लोमा एवं डिग्री पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।

समापन पर उपस्थित कारीगरों ने ऐसी अच्छी कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के लिए मोदी और योगी की "डबल इंजन सरकार" को हार्दिक धन्यवाद दिया।

*******

एमजी/एआर/वीएस


(Release ID: 1991883) Visitor Counter : 104
Read this release in: English , Urdu