वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत में औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए एडीबी और भारत सरकार ने 25 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए


25 करोड़ डॉलर का नीति-आधारित ऋण विनिर्माण को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा, राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूती देगा, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं को जोड़ेगा और रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करेगा

Posted On: 18 DEC 2023 7:14PM by PIB Delhi

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 15 दिसंबर 2023 को 25 करोड़ डॉलर के नीति आधारित ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह ऋण विनिर्माण को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने, राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं को जोड़ने के लिए औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए समर्थन जारी रखेगा। इसके अलावा यह ऋण कहीं अधिक एवं बेहतर नौकरियां सृजित करेगा।

औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (उपकार्यक्रम-2) के लिए ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्‍त सचिव सुश्री जूही मुखर्जी और एडीबी की ओर से उसके भारत रेजिडेंट मिशन के प्रभारी अधिकारी एवं डिप्‍टी कंट्री डायरेक्‍टर श्री हो युन जियोंग ने हस्‍ताक्षर किए।

यह ऋण अक्टूबर 2021 में एडीबी द्वारा अनुमोदित 25 करोड़ डॉलर के उपकार्यक्रम-1 ऋण पर आधारित है। उससे भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के लिए नीतिगत ढांचे को मजबूत करने और 11 औद्योगिक गलियारों को विकसित करने में मदद मिली है।

सुश्री मुखर्जी ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद एनआईसीडीपी के प्रभावी कार्यान्वयन में एडीबी के लगातार समर्थन की सराहना की। सरकार ने इसे 2016 में लॉन्च किया था। मगर 2020 में इसे अद्यतन किया था ताकि निजी बुनियादी ढांचे एवं विनिर्माण में निवेश आकर्षित करने के लिए नामित औद्योगिक आर्थिक क्‍लस्‍टर की योजना एवं प्रबंधन को मजबूत किया जा सके।

श्री जियोंग ने कहा, 'उपकार्यक्रम-2 के लिए इस ऋण से सरकार के प्रधानमंत्री गति शक्ति प्‍लेटफॉर्म के तहत परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और शहरी सुविधाओं के साथ औद्योगिक गलियारों के एकीकरण में मदद मिलेगी।' उन्‍होंने कहा, 'यह विनिर्माण एवं गलियारे के विकास में लैंगिक समानता को बढ़ावा देगा। साथ ही यह औद्योगिक गलियारों में श्रमिकों के प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन को गति देगा।'

इसके अलावा, दूसरा उपकार्यक्रम औद्योगिक गलियारों को औद्योगिक क्लस्टर के विकास के लिए ग्रीन फाइनैंस जैसे वैकल्पिक वित्तपोषण समाधान विकसित करने में मदद करेगा। यह औद्योगिक कार्यस्थल पर सुरक्षा को भी बेहतर करेगा और इन क्षेत्रों में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन प्रथाओं को बढ़ावा देगा। यह कार्यक्रम निवेश के लिए वातावरण को बेहतर बनाने के लिए और कारोबारी सुगमता के अनुरूप एकीकृत केंद्रीय एवं राज्यस्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम शुरू करेगा। साथ ही लॉजिस्टिक्स प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए तमाम प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण करेगा।

इस कार्यक्रम से कृषि कारोबार, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य एवं पेय पदार्थ, भारी मशीनरी, फार्मास्यूटिकल्स और कपड़ा जैसे क्षेत्रों को कवर करते हुए विनिर्माण क्षेत्र में काफी रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इससे गलियारे वाले राज्यों में गरीबी दूर करने में भी मदद मिलेगी।

****

एमजी/एएम/एसकेसी


(Release ID: 1991697) Visitor Counter : 93


Read this release in: English