वित्‍त मंत्रालय

भारत सरकार की राजकोषीय हुण्डियों का नीलामी कैलेण्डर


(मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के संबंध में)       

Posted On: 29 DEC 2023 6:11PM by PIB Delhi

भारत सरकार अपनी नकदी स्थिति की समीक्षा करने के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से, मार्च 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए राजकोषीय हुण्डियों को जारी करने के लिए कैलेंडर को निम्नानुसार अधिसूचित करती है:

राजकोषीय हुण्डियों की नीलामी हेतु अधिसुचित राशियां (01 जनवरी, 2024- 31 मार्च, 2024)

नीलामी की तारीख

जारी करने की तिथि

       91  दिवसीय

182  दिवसीय

364  दिवसीय

जोड

(₹ करोड़ में)   

03-जनवरी-24

04-जनवरी-24

8,000

10,000

9,000

27,000

10-जनवरी-24

11-जनवरी-24

8,000

10,000

9,000

27,000

17-जनवरी-24

18-जनवरी-24

8,000

10,000

9,000

27,000

24-जनवरी-24

25-जनवरी-24

8,000

10,000

9,000

27,000

31-जनवरी-24

01-फ़रवरी-24

8,000

10,000

9,000

27,000

07-फ़रवरी-24

08-फ़रवरी-24

8,000

10,000

9,000

27,000

14-फ़रवरी-24

15-फ़रवरी-24

8,000

10,000

9,000

27,000

21-फ़रवरी-24

22-फ़रवरी-24

10,000

15,000

9,000

34,000

28-फ़रवरी-24

29-फ़रवरी-24

10,000

15,000

9,000

34,000

06-मार्च-24

07-मार्च-24

10,000

15,000

9,000

34,000

13-मार्च-24

14-मार्च-24

10,000

15,000

9,000

34,000

20-मार्च-24

21-मार्च-24

10,000

15,000

9,000

34,000

27-मार्च-24

28-मार्च-24

10,000

15,000

9,000

34,000

जोड

 

1,16,000

1,60,000

1,17,000

3,93,000

 

भारत सरकार/भारतीय रिजर्व बैंक, बाजार को समुचित नोटिस देने के पश्चात, सरकार की आवश्यकताओं, उभरती बाजार दशाओं और अन्य संबद्ध कारकों को ध्यान में रखते हुए अधिसूचित राशि के संशोधन और राजकोषीय हुंण्डियों की नीलामी के समय निर्धारण में अपनी लोचशीलता बनाए रखेगी/रखेगा। अत:, परिस्थितियों के अनुसार, जिसमें बीच में पड़ने वाले अवकाश जैसे कारण भी शामिल होंगे, इस कैलेण्डर में परिवर्तन किया जा सकेगा। यदि ऐसे कोई परिवर्तन हों, तो नियमित प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से इनकी सूचना दी जाएगी।

 

राजकोषीय हुण्डियों की नीलामी, भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अधिसूचना सं.-एफ 4(2)-डब्ल्यू एंड एम/2018, दिनांक 27 मार्च, 2018, समय-समय पर यथासंशोधित, में विनिर्दिष्ट शर्तों के अध्यधीन होगी।

*****

नाभ/विम/कुमोना  



(Release ID: 1991582) Visitor Counter : 233


Read this release in: English , Urdu