वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्य विभाग ने इंडस फूड का आयोजन करने के लिए भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद की सहायता की


इंडस फूड 8 से 10 जनवरी 2024 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जाएगा

2,500 से अधिक वैश्विक खरीदार, 5,000 से अधिक घरेलू खरीदार और 86 से अधिक रिटेल चेन भाग लेंगी

प्रविष्टि तिथि: 21 DEC 2023 4:35PM by PIB Delhi

वाणिज्य विभाग के सहयोग से भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद 8 से 10 जनवरी 2024 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में इंडस फूड का आयोजन करेगी। इस आयोजन को इसके पिछले संस्करण की तुलना में बहुत व्यापक स्तर पर किया जा रहा है और प्रदर्शनी क्षेत्र को 30,000 वर्गमीटर से दोगुना कर 60,000 वर्गमीटर किया जा रहा है।

इसमें 2,500 से अधिक वैश्विक खरीदार, 5,000 से अधिक घरेलू खरीदार और 86 से अधिक रिटेल चेन भाग लेंगी। पहली बार 1050 घरेलू प्रदर्शकों के अतिरिक्त 120 से अधिक विदेशी प्रदर्शक भाग लेंगे। खाद्य प्रसंस्करण मशीनरी, ताजे फल और सब्जियां तथा वाइन एवं स्पिरिट की नई श्रेणियां शामिल की गई हैं।

इस कार्यक्रम में ज्ञान सत्र, एक अंतर्राष्ट्रीय एफ एंड बी मानक कॉन्क्लेव, मास्टरक्लासेज़ और उद्योग के लिए नवोन्मेषण पुरस्कार भी शामिल होंगे।

****..

एमजी/एआर/आरपी/एसकेजे/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1989302) आगंतुक पटल : 274
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu